फरीदाबादः सूरजकुंड मेले की मुख्य चौपाल पर उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा कि कलाकारों ने मयूर नृत्य पेश किया, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया. मयूर नृत्य के माध्यम से कलाकारों ने पशु-पक्षियों के प्रति प्यार को दर्शाया.
मयूर का वेश बनाकर कलाकारों ने किया नृत्य
उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा का मयूर नृत्य ब्रज की धरती पर काफी प्रचलित है, क्योंकि यह नृत्य उस समय का है. जब राधा वाटिका में मोर को ना पाकर उसके लिए विलाप करती है और राधा की पुकार पर मोर वाटिका में आते हैं. यह नृत्य यह भी संदेश देता है कि हमें पक्षियों का ख्याल किस तरह से रखना चाहिए?
मयूर नृत्य से मंत्र मुग्ध हुए लोग
बृज की धरती से पहुंचकर कलाकारों ने सूरजकुंड मेले की मुख्य चौपाल पर मयूर नृत्य किया. मयूर नृत्य इतना बेहतरीन था कि लोगों ने जमकर तालियां बजाई.
ये भी पढ़ेंः- सूरजकुंड मेले में दिखी आदिवासी परंपरा की झलक, सांस्कृतिक विरासत बढ़ रही आगे