ETV Bharat / state

मायावती का बीजेपी और कांग्रेस पर वार, कहा- हाथी चलेगा कोई नहीं बचेगा - लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में बसपा सुप्रीमो मायावती हरियाणा के भिवानी और फरीदाबाद में जनसभा को संबोधित करने पहुंचीं. मायावती ने मंच के माध्यम से पार्टी के गठन का राज जनता के सामने सांझा किया. इस दौरान उनके साथ लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी भी मौजूद रहे.

फरीदाबाद में BSP-LSP की जनसभा
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 4:36 PM IST

Updated : Apr 29, 2019, 7:16 PM IST

फरीदाबादः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा सुप्रीमों मायावती हरियाणा में एलएसपी-बसपा के गठबंधन के लिए चुनावी मैदान को मजबूत करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में सोमवार को हरियाणा में बसपा-एलएसपी द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया. बसपा सुप्रीमो मायावती ने भिवानी और फरीदाबाद में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मायावती ने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के चलते ही देश में बसपा का गठन हुआ.

फरीदाबाद में BSP-LSP की जनसभा

कांग्रेस की गलत नीतियों से हुआ बसपा का गठन- मायावती
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बसपा सुप्रीमों ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान कांग्रेस ने बहुत सारी गलतियां कीं तथा ऐसी नीतियां बनाई, जिसके कारण कांग्रेस को सत्ता से बाहर होना पड़ा. कांग्रेस अपने लंबे कार्यकाल के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर किसान व पिछड़े वर्गों के कानूनी अधिकारों की रक्षा करने में विफल रही, जिसके चलते 14 अप्रैल 1984 को बहुजन समाज पार्टी का गठन करना पड़ा. मायवती ने कहा कि अगर कांग्रेस वंचित वर्गों के लोगों के लिए काम करती तो अन्य पार्टियों का गठन नहीं होता.

जनसभा को संबोधित करतीं बसपा सुप्रीमो मायावती

चौकीदारी की नाटकबाजी भी होगी फेल- मायावती
वहीं बीजेपी को भी आड़े हाथों लेते हुए मायावती ने कहा कि बीजेपी भी अपनी गलत नीतियों के कारण ही इस बार लोकसभा चुनाव में हार का सामना करेगी. बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि सत्ताधारी दल की नाटकबाजी अब काम नहीं आने वाली. उन्होंने कहा कि बीजेपी की नई चौकीदारी की नाटकबाजी भी उन्हें नहीं बचा पाएगी. उन्होंने बीजेपी पर पूंजीवादी, आरएसएसवादी व जातिवादी होने का आरोप भी लगाए हैं.

फरीदाबादः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा सुप्रीमों मायावती हरियाणा में एलएसपी-बसपा के गठबंधन के लिए चुनावी मैदान को मजबूत करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में सोमवार को हरियाणा में बसपा-एलएसपी द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया. बसपा सुप्रीमो मायावती ने भिवानी और फरीदाबाद में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मायावती ने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के चलते ही देश में बसपा का गठन हुआ.

फरीदाबाद में BSP-LSP की जनसभा

कांग्रेस की गलत नीतियों से हुआ बसपा का गठन- मायावती
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बसपा सुप्रीमों ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान कांग्रेस ने बहुत सारी गलतियां कीं तथा ऐसी नीतियां बनाई, जिसके कारण कांग्रेस को सत्ता से बाहर होना पड़ा. कांग्रेस अपने लंबे कार्यकाल के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर किसान व पिछड़े वर्गों के कानूनी अधिकारों की रक्षा करने में विफल रही, जिसके चलते 14 अप्रैल 1984 को बहुजन समाज पार्टी का गठन करना पड़ा. मायवती ने कहा कि अगर कांग्रेस वंचित वर्गों के लोगों के लिए काम करती तो अन्य पार्टियों का गठन नहीं होता.

जनसभा को संबोधित करतीं बसपा सुप्रीमो मायावती

चौकीदारी की नाटकबाजी भी होगी फेल- मायावती
वहीं बीजेपी को भी आड़े हाथों लेते हुए मायावती ने कहा कि बीजेपी भी अपनी गलत नीतियों के कारण ही इस बार लोकसभा चुनाव में हार का सामना करेगी. बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि सत्ताधारी दल की नाटकबाजी अब काम नहीं आने वाली. उन्होंने कहा कि बीजेपी की नई चौकीदारी की नाटकबाजी भी उन्हें नहीं बचा पाएगी. उन्होंने बीजेपी पर पूंजीवादी, आरएसएसवादी व जातिवादी होने का आरोप भी लगाए हैं.

1. चौथे चरण के मतदान की ख़बर लगी हुई है. उसे अपडेट करना है.
2. गुरुग्राम से विराट कोहली की ख़बर लगी हुई है. करन गुरुग्राम से वॉकथ्रू और शॉट्स भेजेगा. उसे अपडेट करना है.
3. सीएम रोहतक के महम में हैं. ख़बर को अपडेट करना है.
4. मायावती भिवानी में थी. ख़बर के शॉट्स आने हैं और ख़बर अपडेट होनी है.
5. भिवानी के बाद मायावती फरीदाबाद जाएंगी. उस ख़बर पर नज़र बना कर रखनी है.
6. सिरसा में डेरा सच्चा सौदा आज इंसां दिवस मना रहा है. इस ख़बर में डेरा की तरफ से किसी राजनीतिक दल को सपोर्ट की बात सामने आ सकती है. इस ख़बर पर नज़र बनाकर रखें.
===================================================
1. ynr land allot@pak man Ingested Date : 2019-04-29 15:15:16
2. OFFICE_OPEN_ASHOK_TAWER_Ingested Date : 2019-04-29 15:11:14
3. ynr land allot@pak man Ingested Date : 2019-04-29 15:09:33
4. 29APRIL_DADRI_ANANJMANDI Ingested Date : 2019-04-29 14:59:43
5. 29.4.19 _ MEWAT _ captain _ ajay singh _ yadav _ election _ dora _ nuh Ingested Date : 2019-04-29 14:46:12 
6. 29_4_fbd_mandheer maan one to one Ingested Date : 2019-04-29 13:48:20
7. HR_CHD_DAYANAND_HANYOREET Ingested Date : 2019-04-29 13:39:46
8. HR_BHIWANI_29APRIL_LSP+BSP_BBIWANI_UMIDWAR_KHAS_BATCHIT_VIS_1_HR_10003 Ingested Date : 2019-04-29 15:25:36
===================================================
11 ख़बरें मेल पर हैं जो हैंडओवर फॉर इवनिंग नाम से टैग हैं. वो भी बनानाी हैं.
Last Updated : Apr 29, 2019, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.