ETV Bharat / state

फरीदाबाद में दो गुटों में झड़प, बीच बचाव करने गए व्यक्ति की चाकू गोदकर हत्या, 3 गिरफ्तार - चावला कॉलोनी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर चमन लाल

फरीदाबाद चावला कॉलोनी में दो गुटों में झड़प हो गई. इस दौरान बीच बचाव करने आए डेयरी संचालक की चाकू से हत्या कर दी गई. मृतक के दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं.

man killed in Faridabad
man killed in Faridabad
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 9:28 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में चावला कॉलोनी में दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया, इस कारण बीच बचाव करने आए एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. मामले में शामिल 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि 3 मार्च की रात को चावला कॉलोनी में किसी बात को लेकर दो गुटों में कहासुनी हो गई. जिसके बाद विवाद बढ़ता चला गया. जिसके बाद इस झगड़े में एक व्यक्ति गंभीर जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सफदरगंज अस्पताल ले जाया गया. इलाज के वक्त ही व्यक्ति की मौत हो गई थी.

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि काबू किए गए आरोपियों में आर्य नगर का आरोपी नरेश भाटिया और ऊंचा गांव का रहने वाला लोकेश है. चावला कॉलोनी में रहने वाला आरोपी प्रशांत भी शामिल है. तीनों आरोपी 3 मार्च की रात को शराब पी कर अपने जानकार चावला कॉलोनी में रहने वाले प्रशांत के पास आए थे. इस दौरान आरोपी किसी अजनबी के साथ लड़ाई कर रहे थे. उस वक्त उनका बीच बचाव करने के लिए पीड़ित पक्ष में राजा और वैभव तथा मृतक सुभाष ये तीनों वहां पर आए थे.

जिसके साथ झगड़ा हो रहा था वो अजनबी व्यक्ति वहां से फरार हो गया. जैसे ही मौका मिला आरोपियों ने पीड़ित पक्ष पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया. जिसमें तीनों को गंभीर चोटें आई. जिनको समय रहते बल्लभगढ़ जयंत अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर घायलों को इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया. सूचना पाते ही तुरंत चावला कॉलोनी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर चमन लाल, एसएचओ सिटी बल्लभगढ़ सत्यवान और एसीपी बल्लभगढ़ मौके पर पहुंचे. चावला कॉलोनी इंचार्ज को एसीपी ने मामले में तुरंतप्रभाव से कार्रवाई के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: नूंह ड्यूल डेस्क घोटाले में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी समेत तीन गिरफ्तार

मामले में तफ्तीश करते हुए पुलिस चौकी चावला कॉलोनी टीम ने तीन आरोपी नरेश, प्रशांत और लोकेश को काबू कर लिया है. मृतक सुभाष के बेटे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और उनको रिमांड पर लिया गया. हत्या की वारदात में जिस चाकू का इस्तेमाल किया गया था, वो भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और बाकि साथियों की तलाशी भी पुलिस टीम करेगी. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: रोहतक में मजदूर की हत्या मामला: 2 और आरोपी गिरफ्तार, लूट के इरादे से किया था मर्डर

फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में चावला कॉलोनी में दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया, इस कारण बीच बचाव करने आए एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. मामले में शामिल 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि 3 मार्च की रात को चावला कॉलोनी में किसी बात को लेकर दो गुटों में कहासुनी हो गई. जिसके बाद विवाद बढ़ता चला गया. जिसके बाद इस झगड़े में एक व्यक्ति गंभीर जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सफदरगंज अस्पताल ले जाया गया. इलाज के वक्त ही व्यक्ति की मौत हो गई थी.

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि काबू किए गए आरोपियों में आर्य नगर का आरोपी नरेश भाटिया और ऊंचा गांव का रहने वाला लोकेश है. चावला कॉलोनी में रहने वाला आरोपी प्रशांत भी शामिल है. तीनों आरोपी 3 मार्च की रात को शराब पी कर अपने जानकार चावला कॉलोनी में रहने वाले प्रशांत के पास आए थे. इस दौरान आरोपी किसी अजनबी के साथ लड़ाई कर रहे थे. उस वक्त उनका बीच बचाव करने के लिए पीड़ित पक्ष में राजा और वैभव तथा मृतक सुभाष ये तीनों वहां पर आए थे.

जिसके साथ झगड़ा हो रहा था वो अजनबी व्यक्ति वहां से फरार हो गया. जैसे ही मौका मिला आरोपियों ने पीड़ित पक्ष पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया. जिसमें तीनों को गंभीर चोटें आई. जिनको समय रहते बल्लभगढ़ जयंत अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर घायलों को इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया. सूचना पाते ही तुरंत चावला कॉलोनी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर चमन लाल, एसएचओ सिटी बल्लभगढ़ सत्यवान और एसीपी बल्लभगढ़ मौके पर पहुंचे. चावला कॉलोनी इंचार्ज को एसीपी ने मामले में तुरंतप्रभाव से कार्रवाई के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: नूंह ड्यूल डेस्क घोटाले में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी समेत तीन गिरफ्तार

मामले में तफ्तीश करते हुए पुलिस चौकी चावला कॉलोनी टीम ने तीन आरोपी नरेश, प्रशांत और लोकेश को काबू कर लिया है. मृतक सुभाष के बेटे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और उनको रिमांड पर लिया गया. हत्या की वारदात में जिस चाकू का इस्तेमाल किया गया था, वो भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और बाकि साथियों की तलाशी भी पुलिस टीम करेगी. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: रोहतक में मजदूर की हत्या मामला: 2 और आरोपी गिरफ्तार, लूट के इरादे से किया था मर्डर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.