फरीदाबाद: जिले में एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल पूरी घटना फरीदाबाद के सेक्टर-22 में बने सरकारी स्कूल के पास की है. जहां बदमाशों ने एक शख्स को तलवार से काटकर मौत के घाट उतार दिया. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कैसे बदमाशों ने शख्स पर तलवार से एक के बाद एक वार किए और शख्स की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस की मुस्तैदी पर खड़े हुए सवाल ?
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और CCTV के आधार पर आरोपियों को तलाशने में जुट गई, लेकिन सेरआम हुई इस घटना ने पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़े कर दिये हैं.