फरीदाबाद: सोमवार को फरीदाबाद में गुरुग्राम रोड पर एक तेंदुआ मृत मिला है. तेंदुए का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला है. आशंका जताई जा रही है कि किसी अनजान वाहन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत हुई होगी.
सड़क किनारे तेंदुए का शव देखने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें- अजीब जानवर देखने के लिए नूंह के ढाढोला गांव में उमड़ी भीड़
बता दें कि, फरीदाबाद में इस तरह की ये पहली घटना नहीं है. जनवरी 2019 में, पाली के पास एक 10 महीने की मादा तेंदुआ मृत पाई गई थी. उसे एक वाहन ने टक्कर मार दी थी. इससे पहले मई 2017 में पाली रोड पर ही वाहन की चपेट में आने से दो नीलगाय की भी मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के स्कूल में मिला सबसे जहरीला कोबरा! डसने पर 1 घंटे में हो जाती है मौत