फरीदाबाद: मंगलवार को फरीदाबाद जिला अदालत में वकीलों ने प्रदर्शन किया. बता दें कि फरीदाबाद कोर्ट में वकीलों और एंटी करप्शन ब्यूरो हरियाणा के अधिकारियों के बीच मारपीट हुई थी. जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने इस मामले में वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसके विरोध में वकीलों ने सेक्टर 12 स्थित फरीदाबाद कोर्ट में मंगलवार को हड़ताल की. वकीलों ने साफ किया कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी.
इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की तरफ से फरीदाबाद के 40 वकीलों के खिलाफ और वकीलों की तरफ से एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. दरअसल पिछले दिनों जज के लीडर को रिश्वत लेने के आरोप में एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने रंगे हाथ अदालत परिसर से गिरफ्तार किया था. इसके बाद आरोपियों को अदालत में पेश करने के लिए लाया गया. इस दौरान वहां वकील गिरफ्तार आरोपियों के पक्ष में आ गए और दोनों पक्षों में खूब मारपीट हुई.
जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. वहीं वकीलों ने भी एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. फरीदाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एलएन पाराशर की माने तो ये हड़ताल वकीलों के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस करने की मांग को लेकर की गई है. जब तक एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता और वकीलों के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस नहीं लिया जाता. तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी. फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के शिकायत पर मामला दर्ज किया है. फिलहाल तफ्तीश जारी है.