फरीदाबाद: 25 जनवरी को हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए कर्नल ऋषभ शर्मा का बुधवार को फरीदाबाद के सेक्टर 21 स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. शहीद को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.
पटेल चौक स्थित स्वर्ग आश्रम में शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए इलाके के काफी लोग मौके पर पहुंचे. इस दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषभ की पत्नी, 5 वर्ष का बेटा और माता-पिता मौजूद रहें और उन्होंने शहीद ऋषभ को भारी मन से अंतिम विदाई दी.
शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषभ शर्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक सीमा त्रिखा, बीजेपी जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा समेत प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : स्कूल में आतंकी हमला, चार जवान घायल
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सोमवार को भारतीय सेना का ध्रुव हेलिकॉप्टर क्रैश कर गया था. इस क्रैश में सेना के एक पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषभ शहीद हो गए थे, जबकि दूसरे पायटल की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.