ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री को ललित नागर का चैलेंज, '5 करोड़ दिए हैं तो साबित करें मैं राजनीति छोड़ दूंगा'

author img

By

Published : Oct 12, 2019, 11:00 PM IST

विधायक ललित नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री अगर तिंगाव के विकास के लिए मुझे एक भी रुपया देने की बात साबित कर दें तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा. उन्होंने कहा कि और अगर मुख्यमंत्री कोई सबूत नहीं दे पाए तो वो राजनीति छोड़ दें.

मुख्यमंत्री को ललित नागर का चैलेंज

फरीदाबादः मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बयान पर तिंगाव से कांग्रेसी विधायक ललित नागर की प्रतिक्रिया सामने आई है. इलाके के विकास के लिए 5 करोड़ दिए जाने के बयान पर विधायक ललित नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री अगर तिंगाव के विकास के लिए मुझे एक भी रुपया देने की बात साबित कर दें तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा. उन्होंने कहा कि और अगर मुख्यमंत्री कोई सबूत नहीं दे पाए तो वो राजनीति छोड़ दें.

ललित नागर का चैलेंज

ललित नागर ने आरोप लगाते हुए कहा कि केवल वो ही नहीं बल्कि इनेलो और कांग्रेस के विधायकों को भी 1रुपये की ग्रांट नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज तक तिगांव की जनता के विकास के लिए एक रुपये की भी ग्रांट नहीं दी है.

ललित नागर ने मुख्यमंत्री को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर वो झूठ बोल रहे हैं तो सीएम ये साबित करके दिखाएं और अगर ये सच निकलता है तो वो राजनीति छोड़ देगें. ललित नागर ने ये भी कहा कि अगर सीएम के पास इस बात का कोई सबूत नहीं तो वो खुद राजनीति से सन्यास ले लें.

मुख्यमंत्री ने किया 5 करोड़ रुपये देने का दावा तो ललित नागर ने सीएम को किया चैलेंज

ये भी पढ़ेंः बीजेपी नेताओं ने दिखाई सत्ता की हनक, देवी-देवताओं के सामने भी नहीं उतारे जूते

मुख्यमंत्री का बयान

दरअसल मुख्यमंत्री ने तिगांव में आयोजित जनसभा में कहा था कि तिंगाव के विधायक ललित नागर को इलाके के विकास के लिए 5 करोड़ दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने ये दावा किया था कि सत्ता संभालते ही उन्होंने सबसे पहले 90 के 90 विधानसभा में 5 करोड़ रुपए के हिसाब से सभी विधायकों को 450 सौ करोड़ रुपए दिए थे. जिससे वो इलाके का विकास करा सकें.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा BJP प्रभारी का बयान, कहा- बात कश्मीर नहीं POK पर होगी

फरीदाबादः मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बयान पर तिंगाव से कांग्रेसी विधायक ललित नागर की प्रतिक्रिया सामने आई है. इलाके के विकास के लिए 5 करोड़ दिए जाने के बयान पर विधायक ललित नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री अगर तिंगाव के विकास के लिए मुझे एक भी रुपया देने की बात साबित कर दें तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा. उन्होंने कहा कि और अगर मुख्यमंत्री कोई सबूत नहीं दे पाए तो वो राजनीति छोड़ दें.

ललित नागर का चैलेंज

ललित नागर ने आरोप लगाते हुए कहा कि केवल वो ही नहीं बल्कि इनेलो और कांग्रेस के विधायकों को भी 1रुपये की ग्रांट नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज तक तिगांव की जनता के विकास के लिए एक रुपये की भी ग्रांट नहीं दी है.

ललित नागर ने मुख्यमंत्री को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर वो झूठ बोल रहे हैं तो सीएम ये साबित करके दिखाएं और अगर ये सच निकलता है तो वो राजनीति छोड़ देगें. ललित नागर ने ये भी कहा कि अगर सीएम के पास इस बात का कोई सबूत नहीं तो वो खुद राजनीति से सन्यास ले लें.

मुख्यमंत्री ने किया 5 करोड़ रुपये देने का दावा तो ललित नागर ने सीएम को किया चैलेंज

ये भी पढ़ेंः बीजेपी नेताओं ने दिखाई सत्ता की हनक, देवी-देवताओं के सामने भी नहीं उतारे जूते

मुख्यमंत्री का बयान

दरअसल मुख्यमंत्री ने तिगांव में आयोजित जनसभा में कहा था कि तिंगाव के विधायक ललित नागर को इलाके के विकास के लिए 5 करोड़ दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने ये दावा किया था कि सत्ता संभालते ही उन्होंने सबसे पहले 90 के 90 विधानसभा में 5 करोड़ रुपए के हिसाब से सभी विधायकों को 450 सौ करोड़ रुपए दिए थे. जिससे वो इलाके का विकास करा सकें.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा BJP प्रभारी का बयान, कहा- बात कश्मीर नहीं POK पर होगी

Intro:

फरीदाबाद :- तिंगाव से कांग्रेसी विधायक ललित नागर को इलाके के विकास के लिए 5 करोड़ दिए जाने के व्यान पर विधायक ललित नागर का पलटवार -

मुख्यमंत्री अगर तिंगाव के विकास के लिए मुझे एक भी रुपया देने की बात साबित कर दे तो राजनीति से ले लूंगा सन्यास और अगर ना दिया हो तो वह राजनीति छोड़ दें। ललित नागर ने आरोप लगाते हुए कहा कि केवल वह वह ही नहीं बल्कि इनेलो के 19 और कांग्रेस के 17 विधायकों को भी नहीं दी गई 1रुपये की ग्रांट।

दरअसल मुख्यमंत्री ने तिगांव में आयोजित जनसभा में कहा था कि तिंगाव के विधायक ललित नागर को इलाके के विकास के लिए 5 करोड़ दिए गए है। मुख्यमंत्री ने यह दावा किया था कि सत्ता संभालते ही उन्होंने सबसे पहले 90 के 90 विधानसभा में 5 करोड रुपए के हिसाब से सभी विधायकों को 450 सौ करोड़ रुपए दिए थे।जिससे वह इलाके का विकास करा सकें।

आप भी सुनिए दोनो के पलटवार -Body:hr_far_04_Counterattack_vis_bite_7203403Conclusion:hr_far_04_Counterattack_vis_bite_7203403
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.