फरीदाबाद: बल्लभगढ़ महिला पुलिस थाने में महिला एएसआई सुमन की दबंगई सामने आई है. सुमन बलात्कार के आरोपी को पेशी पर अदालत लेकर पहुंची. पुलिस ने आरोपी को तीसरी मंजिल पर ही पीटना शुरू कर दिया. पिटाई से बचने के लिए आरोपी पीछे हटा और तीसरी मंजिल से नीचे गिरा गया. आरोपी को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
एसीपी महेंद्र सिंह ने बताया कि बलात्कार के आरोपी के अदालत की तीसरी मंजिल से नीचे गिरने का मामला आया है. परिवार एएसआई सुमन पर आरोप लगा रहा है कि सुमन ने आरोपी के साथ अदालत की तीसरी मंजिल पर मारपीट की जिससे बचने के लिए वह नीचे गिर गया, इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. आरोपी अगर महिला एसआई सुमन होगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.