फरीदाबाद: केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने विश्व मातृ दिवस 2023 पर सुपोषित मां अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने गर्भवती महिलाओं को सुपोषित मां अभियान के तहत राशन किट का वितरण किया. ये अभियान केंद्रीय राज्य मंत्री ने सेक्टर 30 FRU से शुरू किया. उन्होंने 150 गर्भवती महिलाओं को शिशु के अच्छे स्वास्थ्य के लिए राशन किट महेश्वरी सेवा ट्रस्ट के जरिए वितरित की.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज पूरे देश में विश्व मातृ दिवस मनाया जा रहा है. इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को राशन किट दी गई है. जिससे कि शिशु स्वास्थ्य पैदा हो. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी ये सपना है कि पोषण अभियान को आगे बढ़ाया जाए. आज डेढ़ सौ महिलाओं को ये किट दी गई है. 9 महीने तक हर 15 दिन बाद इन महिलाओं को फिर से राशन किट दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- CISCE Result 2023 : आईसीएसई की 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट
उन्होंने कहा कि ये अभियान निरंतर आगे भी इसी तरीके से चलता रहेगा. इस मौके पर सिविल अस्पताल के सीएमओ विनय गुप्ता ने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग गर्भवती महिलाओं के लिए लगातार प्रयासरत है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गर्भवती महिलाओं को सरकार की तरफ से पांच हजार रुपए 9 महीने के लिए शिशु के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दिया जाता है. अब इस तरह के कार्यों के लिए सामाजिक संस्था भी सामने आने लगी हैं, तो ये देख कर बहुत अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों के लिए सामाजिक संस्थाओं को जो गरीब लोग हैं, उनकी मदद करने के लिए सामने आना चाहिए.