फरीदाबाद: जब से हरियाणा बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हुई है तभी से बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बगावती सुर देखने को मिल रहे हैं. कई बीजेपी नेता ऐसे भी हैं जो टिकट की आस में बैठे थे, लेकिन टिकट नहीं मिलने के बाद ऐसे नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने तक का ऐलान कर दिया है. कार्यकर्ताओं के बगावती सुर पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बयान दिया है.
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का बयान
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पार्टी में किसी भी तरह की कोई बगावत नहीं है. उन्होंने कहा कि एक विधानसभा क्षेत्र से सिर्फ एक कार्यकर्ता को ही टिकट मिल सकता है. ऐसे में टिकट की आस लगाए दूसरे कार्यकर्ता को दुख होना स्भाविक है, लेकिन ये दुख कुछ क्षणों का ही है. गुर्जर ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ता कुछ देर के लिए पार्टी से नाराज तो हो सकते हैं, लेकिन बगावत नहीं कर सकते हैं.
'टिकट कटना ना कटना आलाकमान के हाथ में'
इसके अलावा विपुल गोयल का टिकट कटने के पीछ उनका हाथ होने की खबरों पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि वो तो क्या पार्टी का कोई भी नेता किसी दूसरे नेता का टिकट नहीं कटवा सकता है. टिकट किसे देना है या फिर नहीं ये बीजेपी आलाकमान का फैसला होता है. जो सभी को मनना पड़ता है.
ये भी पढ़िए: मंत्रियों के टिकट कटने पर सीएम खट्टर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- टिकट मिलना..न मिलना नसीब का खेल
हरियाणा बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी
बता दें कि बीजेपी ने सोमवार को 90 सीटों में से 78 पर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी थी. वहीं, इस सूची में दो कैबिनेट मंत्रियों विपुल गोयल और राव नरबीर के टिकट काटे गए हैं. इसके अलावा ऐसे दूसरे कई नेता हैं जिन्हें टिकट नहीं मिला है. जिसके बाद से ही बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है.