ETV Bharat / state

Faridabad Crime news: ऑटो ड्राइवर को किडनैप कर मांग रहा था फिरौती, पुलिस की जाल में ऐसे फंसा आरोपी

Faridabad Crime news: फरीदाबाद में एक ऑटो चालक का अपहरण करने वाले आरोपी को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही अपहरण हुए ऑटो चालक को भी सही सलामत बरामद किया है. फिलहाल पुलिस को मामले के मुख्य आरोपी की तालाश है.

kidnapper-arrested-in-faridabad
Faridabad Crime news: ऑटो ड्राइवर को किडनैप कर मांग रहा था फिरौती
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 5:05 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने ऑटो चालक का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं पीड़ित ऑटो चालक को भी सकुशल छुड़वा लिया. फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम फेरू है जो उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद तहसील का रहने वाला है. अपहरण की इस साजिश में आरोपी का जीजा रिंकू तथा दो अन्य साथी भी शामिल है, जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

पुलिस के मुताबिक वारदात का मास्टर माइंड मुख्य आरोपी रिंकू है जिसने ऑटो चालक राजीव का अपहरण किया था. आरोपी रिंकू ऑटो चालक को पहले से जानता था. आरोपी रिंकू ने अपने साथियों के साथ मिलकर ऑटो चालक का अपहरण करने की योजना बनाई. पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी फेरू हिमाचल में रहता था, इसलिए उन्हें वहां पर जल्दी पकड़ में आने का डर नहीं था. आरोपी रिंकू ने राजीव का अपहरण कर पैसे फेरु के अकाउंट में मंगवाने का प्लान बनाया. आरोपी के लिए राजीव के परिजनों से धीरे-धीरे करके कई किश्तों में करीब 5 लाख रुपए की फिरौती वसूलने की योजाना थी. एक बार पैसा मिलने के बाद दूसरी बार और ज्यादा पैसे मांगना चाहते थे.

फोन पर मांगी फिरौती: प्लानिंग के मुताबिक आरोपी रिंकू ने ऑटो चालक राजीव को बस स्टैंड बल्लभगढ़ बुलाया और उसके ऑटो को किराए पर कर लेकर शिकोहाबाद तहसील स्थित अपने गांव असरौली ले गया. वहां पर रिंकू के गांव के दो अन्य साथियों ने राजीव को एक मकान में रस्सियों से बांध दिया. उसके अगले दिन आरोपी रिंकू ने राजीव के फोन से ही उसकी पत्नी को फोन किया और उसे बताया कि उन्होंने राजीव का अपहरण कर लिया है. अगर वो अपने पति की जान की सलामती चाहती है तो एक घंटे में उनके बैंक अकाउंट में 25 हजार रुपये जमा करवा दे. आरोपी रिंकू ने अपने साले फेरू का अकाउंट नंबर उसे दे दिया.

ये पढ़ें- नोएडा पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

पुलिस की जाल में फंसा आरोपी: राजीव की पत्नी ने इसकी सूचना थाना एसजीएम नगर, चौकी में दी. शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ षडयंत्र के तहत अपहरण करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की. क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी राकेश के नेतृत्व में टीम का गठन किया. क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपियों की धरपकड़ की रणनीति बनाई. पुलिस को पता चला की आरोपी फेरू हिमाचल में है. आरोपी फेरु के पता लगते क्राइम ब्रांच प्रभारी ने लोकल पुलिस के साथ मिलकर आरोपी फेरू को मौके से काबू कर लिया.

सकुशल घर लौटा पीड़ित: राजीव को बचाने के लिए गठित की गई पुलिस टीम ने राजीव का शिकोहाबाद में होने के बारे में पता लगाया. पुलिस ने बिना देरी किए राजीव को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस के मुताबिक बाकी आरोपी मौका पाकर पुलिस के आने से पहले ही राजीव का मोबाइल और ऑटो लेकर वहां से फरार हो गए. क्राइम ब्रांच की टीम ऑटो ड्राइवर राजीव को लेकर फरीदाबाद आई.

ये भी पढ़ें- प्रेमी की मौत के बाद गर्लफ्रेंड रचाने जा रही शादी, मृतक की मां बोली- नहीं बसने दूंगी घर

पूछताछ में आरोपी फेरु ने बताया की उसके जीजा आरोपी रिंकू ने राजीव के अपहरण की योजना बनाई थी. जिसके तहत उन्होंने फेरू के अकाउंट में पैसा डलवाने की बात उसकी पत्नी से कही थी. पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया. पुलिस की मुख्य आरोपी रिंकू और दो अन्य साथियों को तलाश जारी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

फरीदाबाद: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने ऑटो चालक का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं पीड़ित ऑटो चालक को भी सकुशल छुड़वा लिया. फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम फेरू है जो उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद तहसील का रहने वाला है. अपहरण की इस साजिश में आरोपी का जीजा रिंकू तथा दो अन्य साथी भी शामिल है, जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

पुलिस के मुताबिक वारदात का मास्टर माइंड मुख्य आरोपी रिंकू है जिसने ऑटो चालक राजीव का अपहरण किया था. आरोपी रिंकू ऑटो चालक को पहले से जानता था. आरोपी रिंकू ने अपने साथियों के साथ मिलकर ऑटो चालक का अपहरण करने की योजना बनाई. पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी फेरू हिमाचल में रहता था, इसलिए उन्हें वहां पर जल्दी पकड़ में आने का डर नहीं था. आरोपी रिंकू ने राजीव का अपहरण कर पैसे फेरु के अकाउंट में मंगवाने का प्लान बनाया. आरोपी के लिए राजीव के परिजनों से धीरे-धीरे करके कई किश्तों में करीब 5 लाख रुपए की फिरौती वसूलने की योजाना थी. एक बार पैसा मिलने के बाद दूसरी बार और ज्यादा पैसे मांगना चाहते थे.

फोन पर मांगी फिरौती: प्लानिंग के मुताबिक आरोपी रिंकू ने ऑटो चालक राजीव को बस स्टैंड बल्लभगढ़ बुलाया और उसके ऑटो को किराए पर कर लेकर शिकोहाबाद तहसील स्थित अपने गांव असरौली ले गया. वहां पर रिंकू के गांव के दो अन्य साथियों ने राजीव को एक मकान में रस्सियों से बांध दिया. उसके अगले दिन आरोपी रिंकू ने राजीव के फोन से ही उसकी पत्नी को फोन किया और उसे बताया कि उन्होंने राजीव का अपहरण कर लिया है. अगर वो अपने पति की जान की सलामती चाहती है तो एक घंटे में उनके बैंक अकाउंट में 25 हजार रुपये जमा करवा दे. आरोपी रिंकू ने अपने साले फेरू का अकाउंट नंबर उसे दे दिया.

ये पढ़ें- नोएडा पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

पुलिस की जाल में फंसा आरोपी: राजीव की पत्नी ने इसकी सूचना थाना एसजीएम नगर, चौकी में दी. शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ षडयंत्र के तहत अपहरण करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की. क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी राकेश के नेतृत्व में टीम का गठन किया. क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपियों की धरपकड़ की रणनीति बनाई. पुलिस को पता चला की आरोपी फेरू हिमाचल में है. आरोपी फेरु के पता लगते क्राइम ब्रांच प्रभारी ने लोकल पुलिस के साथ मिलकर आरोपी फेरू को मौके से काबू कर लिया.

सकुशल घर लौटा पीड़ित: राजीव को बचाने के लिए गठित की गई पुलिस टीम ने राजीव का शिकोहाबाद में होने के बारे में पता लगाया. पुलिस ने बिना देरी किए राजीव को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस के मुताबिक बाकी आरोपी मौका पाकर पुलिस के आने से पहले ही राजीव का मोबाइल और ऑटो लेकर वहां से फरार हो गए. क्राइम ब्रांच की टीम ऑटो ड्राइवर राजीव को लेकर फरीदाबाद आई.

ये भी पढ़ें- प्रेमी की मौत के बाद गर्लफ्रेंड रचाने जा रही शादी, मृतक की मां बोली- नहीं बसने दूंगी घर

पूछताछ में आरोपी फेरु ने बताया की उसके जीजा आरोपी रिंकू ने राजीव के अपहरण की योजना बनाई थी. जिसके तहत उन्होंने फेरू के अकाउंट में पैसा डलवाने की बात उसकी पत्नी से कही थी. पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया. पुलिस की मुख्य आरोपी रिंकू और दो अन्य साथियों को तलाश जारी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.