फरीदाबाद: 34वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला चल रहा है. इस मेले में लाखों की संख्या में लोग आ रहे हैं. सूरजकुंड मेले में मुख्य चौपाल पर राजस्थान से पहुंचे देवेंद्र मंगला मुखी ने अपने कथक नृत्य से लोगों का मन मोह लिया. मेले की मुख्य चौपाल पर शाम को कथक की प्रस्तुति दी गई. जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया.
पिछले 18 वर्षों से कथक नृत्य कर रहे देवेंद्र मंगला मुखी ने कहा कि कथक देश की संस्कृति को जोड़ता हुआ पुराना नृत्य है और इसे बचाए रखना सभी की जिम्मेदारी है. सूरजकुंड मेले जैसा मंच मिलना उनके लिए भी बड़ी बात है.
ये भी पढ़ें- सूरजकुंड मेले में लोगों का मन मोह रही हिमाचल से आई हजारों साल पुरानी मूर्तियां, देखें झलकियां
कथक नृत्य प्रेमियों को भावविभोर करने वाले देवेंद्र मंगला मुखी ने कहा कि ये बात सच है कि आधुनिक दौर में अब कथक के प्रेमी कम होते जा रहे हैं, लेकिन ये एक साधना है और इस साधना को बढ़ाने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए.