फरीदाबाद: महिला आईटीआई की छात्राओं का 3 घंटे का पेपर 2 घंटे में ही वापस लेने के मामले में छात्राओं ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन दिया है. जिला उपायुक्त ने छात्राओं की शिकायत पर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं. अब एसडीएम फरीदाबाद मामले की जांच करेंगे.
बता दें कि महिला आईटीआई में इन दिनों फर्स्ट ईयर के एग्जाम चल रहे हैं. छात्राओं की मानें तो 2:30 बजे से 5:30 बजे तक 3 घंटे का पेपर उन्हें देना था, लेकिन दो घंटे के बाद 4:30 बजे ही उनसे उत्तर पुस्तिकाएं वापस ले ली गई. जिसकी वजह से उनका पेपर पूरा नहीं हो पाया.
जब इस बात की शिकायत उन्होंने अपने अध्यापकों से की तो उन्होंने उन्हें जबरदस्ती चुप करा दिया. इसी मामले को लेकर महिला आईटीआई की सभी छात्राएं जिला उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी को ज्ञापन देने पहुंची.