ETV Bharat / state

फरीदाबाद में चला सिंचाई विभाग का डंडा, 40 अवैध झुग्गियां हटाई - haryana news in hindi

फरीदाबाद में सिंचाई विभाग ने गुरुग्राम नहर के किनारे बसी अवैध झुग्गियों को ढहा दिया. विभाग ने 40 मकानों पर कार्रवाई करते हुए तोड़फोड़ कर जमीन को खाली करवाया.

irrigation department demolishes 40 illegal slums in faridabad
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 4:49 PM IST

फरीदाबाद: सिंचाई विभाग ने गुरुग्राम नहर के किनारे बसे अवैध रूप से बसीं झुग्गियों को ढहा दिया. विभाग ने ने 40 मकानों पर कार्रवाई करते हुए तोड़फोड़ कर जमीन को खाली करवाया गया. यह तोड़फोड़ भारी पुलिस बल के साए में की गई.

सिंचाई विभाग का अवैध बस्ती पर चला डंडा

मकान को खाली करवाने से पहले पुलिस और प्रशासन को लोगों का विरोध का सामना करना पड़ा था. लेकिन पुलिस दस्ते में शामिल जवानों ने विरोध करने वाले लोगों को साइड कर दिया और तोड़फोड़ की कार्रवाई को आगे बढ़ाने में पूरी मदद की. विभाग का कहना है कि तय नियमों के तहत कार्रवाई हुई.

फरीदाबाद में चला सिंचाई विभाग का डंडा, देखें वीडियो

ये भी जाने- PGI कर्मचारियों को वापस करना होगा 3 साल का दिवाली बोनस, जानें वजह

झुग्गी की वजह से रुका था पुल का काम

दरअसल कुछ महीने पहले यहां सरकार द्वारा चावला कॉलोनी और सेक्टर 4 से जोड़ने वाला पुल मंजूर हुआ था, जिसे एक तरफ से सिंचाई विभाग ने बनवा भी दिया था, लेकिन इसमें सेक्टर 4 के कुछ मकान इस पूल को पूरा करने में बाधा बन रहे थे.

विभाग के इस कार्रवाई के बाद वहां के लोगों का सामान रोड पर ही रखे हुए थे.

लोगों को दिया गया था नोटिस

विभाग के एसडीओ अरविंद ने कहा कि बस्ती में बसें लोगों को कुछ दिन पहले ही नोटिस दे दिया गया था और यहां रहने वाले लोगों को मकान खाली करने के आदेश भी दे दिए गए थे. जब उन लोगों ने मकान खाली नहीं किए तो उनके विभाग के तोड़फोड़ दस्ते ने पुलिस की मौजूदगी में 40 अवैध झुग्गियों को नेस्तनाबूद कर दिया. उनकी माने तो यह सारे मकान पुल का काम पूरा होने में बाधा बन रहे थे.

फरीदाबाद: सिंचाई विभाग ने गुरुग्राम नहर के किनारे बसे अवैध रूप से बसीं झुग्गियों को ढहा दिया. विभाग ने ने 40 मकानों पर कार्रवाई करते हुए तोड़फोड़ कर जमीन को खाली करवाया गया. यह तोड़फोड़ भारी पुलिस बल के साए में की गई.

सिंचाई विभाग का अवैध बस्ती पर चला डंडा

मकान को खाली करवाने से पहले पुलिस और प्रशासन को लोगों का विरोध का सामना करना पड़ा था. लेकिन पुलिस दस्ते में शामिल जवानों ने विरोध करने वाले लोगों को साइड कर दिया और तोड़फोड़ की कार्रवाई को आगे बढ़ाने में पूरी मदद की. विभाग का कहना है कि तय नियमों के तहत कार्रवाई हुई.

फरीदाबाद में चला सिंचाई विभाग का डंडा, देखें वीडियो

ये भी जाने- PGI कर्मचारियों को वापस करना होगा 3 साल का दिवाली बोनस, जानें वजह

झुग्गी की वजह से रुका था पुल का काम

दरअसल कुछ महीने पहले यहां सरकार द्वारा चावला कॉलोनी और सेक्टर 4 से जोड़ने वाला पुल मंजूर हुआ था, जिसे एक तरफ से सिंचाई विभाग ने बनवा भी दिया था, लेकिन इसमें सेक्टर 4 के कुछ मकान इस पूल को पूरा करने में बाधा बन रहे थे.

विभाग के इस कार्रवाई के बाद वहां के लोगों का सामान रोड पर ही रखे हुए थे.

लोगों को दिया गया था नोटिस

विभाग के एसडीओ अरविंद ने कहा कि बस्ती में बसें लोगों को कुछ दिन पहले ही नोटिस दे दिया गया था और यहां रहने वाले लोगों को मकान खाली करने के आदेश भी दे दिए गए थे. जब उन लोगों ने मकान खाली नहीं किए तो उनके विभाग के तोड़फोड़ दस्ते ने पुलिस की मौजूदगी में 40 अवैध झुग्गियों को नेस्तनाबूद कर दिया. उनकी माने तो यह सारे मकान पुल का काम पूरा होने में बाधा बन रहे थे.

Intro:एंकर- हाल ही में बनकर तैयार हुए फरीदाबाद के गुड़गांव नहर पर सेक्टर 4 पुल के निर्माण में बाधा बन रही 40 मकानों को सिंचाई विभाग के तोड़फोड़ दस्ते ने आज नेस्तनाबूद कर जमीन को खाली करवाया। यह तोड़फोड़ भारी पुलिस बल के साए में की गई। पहले तो कुछ लोगों ने तोड़फोड़ का विरोध भी किया लेकिन पुलिस दस्ते में शामिल जवानों ने विरोध करने वाले लोगों को साइड कर दिया और तोड़फोड़ की कार्रवाई को आगे बढ़ाने में पूरी मदद की।



वीओ- झर झर गिर रहे इन मकानों को फरीदाबाद के सेक्टर 4 पटेल नगर में सिंचाई विभाग का तोड़फोड़ दस्ता नेस्तनाबूद कर रहा है। दरअसल कुछ महीने पहले यहां सरकार द्वारा चावला कॉलोनी और सेक्टर 4 से जोड़ने वाला पुल मंजूर हुआ था, जिसे एक तरफ से सिंचाई विभाग ने बनवा भी दिया। अब इसमें सेक्टर 4 के कुछ मकान बाधा बन रहे थे। विभाग के एसडीओ अरविंद की माने तो 4 दिन पहले नोटिस चस्पा कर दिया था और यहां रहने वाले लोगों को मकान खाली करने के आदेश भी दे दिए गए थे। आज जब उन लोगों ने मकान खाली नहीं किए तो उनके विभाग के तोड़फोड़ दस्ते ने पुलिस की मौजूदगी में 40 मकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। उनकी माने तो यह सारे मकान पुल का काम कंप्लीट होने में बाधा बन रहे थे।



बाईट- अरविंद कुमार, एसडीओ, सिंचाई विभाग फरीदाबादBody:hr_far_03_todfod_vis_bite_7203403Conclusion:hr_far_03_todfod_vis_bite_7203403
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.