फरीदाबाद: भाजपा की ईकाई मानी जाने वाले भारतीय मजदूर संघ के कर्मचारियों ने अपनी लंबित पड़ी मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए.
भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर ये प्रदर्शन हरियाणा के सभी 22 जिलों में किया जा रहा है और सभी मंत्रियों के माध्यम से मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाई जा रही है. कर्मचारियों की मांग सातवें वेतन आयोग का लाभ, न्यूनतम वेतन 18000, रिटायरमेंट में 2 साल की अवधि बढ़ाने और किसी हादसे में कर्मचारी की मौत के बाद परिजन को नौकरी देने जैसी है.
भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि52 हजार मजदूरों का करीब 54 हजार करोड़ रुपया बकाया है, सीबी चैहान ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनकी मांगें मान लेने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक पूरा नहीं किया है. इसलिए कर्मचारियों की चेतावनी है कि जल्द ही सभी कर्मचारियों की लंबित पड़ी हुई मांगों को पूरा कर दें नहीं तो 1 अगस्त से सीएम सिटी करनाल में अनिश्चितकालीन प्रदर्शन किया जायेगा.