फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर पर इनकम टैक्स ने शिकंजा कसा है. ललित नागर के सेक्टर 17 स्थित घर आवास पर इनकम टैक्स विभाग की ओर से छापेमारी की गई. वहीं आयकर विभाग के अधिकारी ललित नागर के भाई को दूसरी जगह छापेमारी के लिए अपने साथ लेकर गए हैं.
आयकर विभाग की टीम ने बुधवार की सुबह ललित नागर के सेक्टर-17 स्थित निवास के साथ-साथ गांव फत्तूपुरा, अमीरपुर और भुआपुर में उनके समर्थकों के घर पर भी छापा मारा. ये छापेमारी नागर समर्थक केहर नागर, विकल नागर और अशोक के निवास पर की गई.
ये भी पढ़िए: 10वीं 12वीं की परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रशासन उतरा सड़कों पर
इनकम टैक्स की टीम में कुल्लू के 12 अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे. जो सुबह से ही घर के अंदर छापेमारी कर रहे थे. गौरतलब है कि इससे पहले भी विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर के निवास और उनके सहयोगियों पर छापेमारी की गई थी.
रॉबर्ट वाड्रा के करीबी हैं ललित नागर
गौरतलब है कि ललित नागर के यहां हरियाणा में विधानसभा चुनावों के दौरान भी ईडी ने छापेमारी की थी. इससे पूर्व भी ईडी ने नागर के घर पर छापा मारा था. बताया जाता है कि राबर्ट वाड्रा से नागर परिवार के ताल्लुक होने के चलते ईडी ने यहां छापेमारी की थी. ललित नागर के भाई महेश नागर की नजदीकियां रॉबर्ट वाड्रा से हैं. उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा को राजस्थान के बीकानेर में 270 बीघा जमीन दिलवाई थी. इसी को लेकर ईडी ने छापेमारी की थी. महेश नागर को वाड्रा की कंपनी ने जमीन खरीदने-बेचने की पावर ऑफ अटार्नी दी थी.