ETV Bharat / state

Shadi Ke Saat Phere: शादियों में सात फेरे क्यों लिए जाते हैं? जानिए इसके पीछे का धार्मिक वजह - Significance of seven rounds taken in marriage

वैसे तो सभी धर्मों में शादी की विशेष महत्ता है. वहीं, हिंदू धर्म में शादी का मतलब पति-पत्नी का सात जन्मों का साथ माना जाता है. हिंदू धर्म में सोलह संस्कारों में से एक विवाह भी है. विवाह में वर और वधु अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इन सात फेरों का क्या महत्व (Importance of shadi ke saat phere) है. साथ ही जानिए वर-वधु किन भगवानों को साक्षी मानकर सात फेरे लेते हैं.

Importance of shadi ke saat phere
शादी में सात फेरे का महत्व
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 10:08 AM IST

Updated : Feb 11, 2023, 2:41 PM IST

शादी में सात फेरे का महत्व

फरीदाबाद: हिंदू धर्म में शादी में कई तरह के रीति रिवाज देखने को मिलते हैं. अक्सर आपने देखा होगा कि शादियों में कई तरह के विधि-विधान होते हैं. कन्यादान से लेकर तरह-तरह के रीति रिवाज शादियों में आपको देखने को मिलता है. इन विधि विधान में एक विधि सबसे खास मानी जाती है और वह है शादी में सात फेरे. आपने देखा होगा कि किस तरह से शादियों में अग्नि के सात फेरे लिए जाते हैं और पंडित मंत्र उच्चारण करते हैं. वर-वधु अग्नि के चारों तरफ घूमते हुए सात फेरे लेते हैं, लेकिन इसके पीछे वजह क्या है. आज आपको बताने जा रहे हैं कि सात फेरों का महत्व क्या है और अग्नि के सात फेरे क्यों लिए जाते हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत में महंत मुनिराज बताते हैं कि यह सात फेरे नहीं बल्कि वास्तविक में सनातन धर्म पद्धति में 4 फेरे होते हैं. यह 4 फेरे धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष है. आपने देखा होगा कि 4 फेरे के बाद वर और वधु को बिठा दिया जाता है. उसके बाद 3 फेरे फिर लिए जाते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अग्नि के साथ फेरे होते हैं और यही वजह है कि वर वधु सात फेरे लेते हैं. लेकिन हमारे यहां सभी देवताओं के फेरे का विधान अलग है और निश्चित किया गया है कि किसकी कितनी फेरे लेनी चाहिए.

महंत मुनिरज बताते हैं कि सूर्य भगवान के 1 फेरे भी लेते हैं और सात फेरे भी लेते हैं. क्योंकि उनके साथ घोड़े हैं. वहीं, गणेश भगवान की तीन परिक्रमा लगाते हैं, शिवजी की आधी परिक्रमा लगती है. इसी प्रकार से शादियों में भगवान विष्णु के चार फेरे लगती है, चार फेरों में 3 फेरे में कन्या आगे रहती है और चौथे में वर को आगे किया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि वर-वधु लक्ष्मी और विष्णु का स्वरूप होते हैं. लेकिन अग्नि के स्वरूप साथ होते हैं. इसीलिए साथ फेरे लिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: शादी में कौन-कौन से 36 गुण मिलाए जाते हैं, सफल दांपत्य जीवन के लिए 36 गुणों के अलावा इन 6 गुणों का मिलान जरूरी

शादी में 4 फेरे में शादी में मानी जाती है संपन्न: वास्तविक में 7 में नहीं बल्कि 4 फेरे में ही शादी संपन्न मानी जाती है, लेकिन शादियों में सात फेरे लिए जाते हैं तो ऐसे में आप कह सकते हैं कि शादी में सात फेरे नहीं लेकर यदि आप 4 फेरे भी लेते हैं तो शादी सफल मानी जाती है. लेकिन अग्नि देवता की बात करें तो उनकी सात परिक्रमा लगती है. वास्तव में जब शादी होती है तो विष्णु और लक्ष्मी माता की होती है और विष्णु भगवान के 4 फेरे ही लगते हैं.

ऐसे में आप कह सकते हैं कि शादियों में 4 फेरे लेने के बाद शादी संपन्न मानी जाती है, लेकिन हर एक देवता का अलग महत्व होता है. यही वजह है कि अग्नि देवता के साथ फेरे लिए जाते हैं. महंत मुनिराज बताते हैं कि, वास्तविक रूप में शादी 4 फेरे में शादी संपन्न मानी जाती है. क्योंकि विष्णु भगवान के 7 फेरे नहीं लगाए जाते हैं. जब शादी होती है तो सिर पर मुकुट रखा जाता है और वर को विष्णु स्वरूप माना जाता है. वहीं, वधु को लक्ष्मी मां स्वरूप मानते हैं तो ऐसे में 4 फेरे में शादी संपन्न मानी जाती है.

ये भी पढ़ें: Vivah Muhurat 2023: फरवरी में 13 दिन हैं विवाह के शुभ मुहूर्त, जानिए किस दिन करें कौन सा मांगलिक कार्य

शादी में सात फेरे का महत्व

फरीदाबाद: हिंदू धर्म में शादी में कई तरह के रीति रिवाज देखने को मिलते हैं. अक्सर आपने देखा होगा कि शादियों में कई तरह के विधि-विधान होते हैं. कन्यादान से लेकर तरह-तरह के रीति रिवाज शादियों में आपको देखने को मिलता है. इन विधि विधान में एक विधि सबसे खास मानी जाती है और वह है शादी में सात फेरे. आपने देखा होगा कि किस तरह से शादियों में अग्नि के सात फेरे लिए जाते हैं और पंडित मंत्र उच्चारण करते हैं. वर-वधु अग्नि के चारों तरफ घूमते हुए सात फेरे लेते हैं, लेकिन इसके पीछे वजह क्या है. आज आपको बताने जा रहे हैं कि सात फेरों का महत्व क्या है और अग्नि के सात फेरे क्यों लिए जाते हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत में महंत मुनिराज बताते हैं कि यह सात फेरे नहीं बल्कि वास्तविक में सनातन धर्म पद्धति में 4 फेरे होते हैं. यह 4 फेरे धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष है. आपने देखा होगा कि 4 फेरे के बाद वर और वधु को बिठा दिया जाता है. उसके बाद 3 फेरे फिर लिए जाते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अग्नि के साथ फेरे होते हैं और यही वजह है कि वर वधु सात फेरे लेते हैं. लेकिन हमारे यहां सभी देवताओं के फेरे का विधान अलग है और निश्चित किया गया है कि किसकी कितनी फेरे लेनी चाहिए.

महंत मुनिरज बताते हैं कि सूर्य भगवान के 1 फेरे भी लेते हैं और सात फेरे भी लेते हैं. क्योंकि उनके साथ घोड़े हैं. वहीं, गणेश भगवान की तीन परिक्रमा लगाते हैं, शिवजी की आधी परिक्रमा लगती है. इसी प्रकार से शादियों में भगवान विष्णु के चार फेरे लगती है, चार फेरों में 3 फेरे में कन्या आगे रहती है और चौथे में वर को आगे किया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि वर-वधु लक्ष्मी और विष्णु का स्वरूप होते हैं. लेकिन अग्नि के स्वरूप साथ होते हैं. इसीलिए साथ फेरे लिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: शादी में कौन-कौन से 36 गुण मिलाए जाते हैं, सफल दांपत्य जीवन के लिए 36 गुणों के अलावा इन 6 गुणों का मिलान जरूरी

शादी में 4 फेरे में शादी में मानी जाती है संपन्न: वास्तविक में 7 में नहीं बल्कि 4 फेरे में ही शादी संपन्न मानी जाती है, लेकिन शादियों में सात फेरे लिए जाते हैं तो ऐसे में आप कह सकते हैं कि शादी में सात फेरे नहीं लेकर यदि आप 4 फेरे भी लेते हैं तो शादी सफल मानी जाती है. लेकिन अग्नि देवता की बात करें तो उनकी सात परिक्रमा लगती है. वास्तव में जब शादी होती है तो विष्णु और लक्ष्मी माता की होती है और विष्णु भगवान के 4 फेरे ही लगते हैं.

ऐसे में आप कह सकते हैं कि शादियों में 4 फेरे लेने के बाद शादी संपन्न मानी जाती है, लेकिन हर एक देवता का अलग महत्व होता है. यही वजह है कि अग्नि देवता के साथ फेरे लिए जाते हैं. महंत मुनिराज बताते हैं कि, वास्तविक रूप में शादी 4 फेरे में शादी संपन्न मानी जाती है. क्योंकि विष्णु भगवान के 7 फेरे नहीं लगाए जाते हैं. जब शादी होती है तो सिर पर मुकुट रखा जाता है और वर को विष्णु स्वरूप माना जाता है. वहीं, वधु को लक्ष्मी मां स्वरूप मानते हैं तो ऐसे में 4 फेरे में शादी संपन्न मानी जाती है.

ये भी पढ़ें: Vivah Muhurat 2023: फरवरी में 13 दिन हैं विवाह के शुभ मुहूर्त, जानिए किस दिन करें कौन सा मांगलिक कार्य

Last Updated : Feb 11, 2023, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.