ETV Bharat / state

फरीदाबाद में अवैध शराब बनाने वालों का भंडाफोड़, मौके से 37 लीटर कच्ची शराब व 80 लीटर कच्चा पदार्थ बरामद - ईटीवी भारत फरीदाबाद समाचार

Illegal liquor Busted In Faridabad: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने नकली शराब बनाने वालों का पर्दाफाश किया है. यमुना किनारे खेत में बनाई जा रही नकली शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है. मौके से 37 लीटर कच्ची शराब व 80 लीटर कच्चा पदार्थ भी बरामद किया है.

Illegal liquor Busted In Faridabad
Illegal liquor Busted In Faridabad
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 23, 2023, 10:30 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में नकली शराब बनाने का भंडाफोड़ हुआ है. क्राइम ब्रांच टीम ने छापेमारी कर यमुना किनारे खेत में बनाई जा रही नकली शराब को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान 37 लीटर कच्ची शराब व 80 लीटर कच्चा पदार्थ बरामद किया गया.

सूचना के आधार पर गश्त: पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम गश्त पर थी. गश्त के दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि यमुना पुस्ता रोड़ पर पीर बाबा से आगे खेत में भट्टी लगाकर कच्ची शराब बनाई जा रही है. जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची तो एक शख्स की पुलिस को देखकर फरार हो गया.

मौके से कच्ची शराब बरामद: पुलिस ने मौके से एक पतीला, प्लास्टिक का डिब्बा व एक लोहे का पीपा तथा 1 लीटर वाली प्लास्टिक की बोतल समेत 37 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई. इसके अलावा, 80 लीटर कच्चा पदार्थ भी बरामद किया गया है. थाना पल्ला में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मौके से फरार इस्माइलपुर निवासी आरोपी मनजीत को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा.

खेतों में बनाई जा रही थी अवैध शराब: आपको बता दें दिल्ली से सटे फरीदाबाद के इस्माइलपुर एरिया से यमुना नदी गुजर रही है. जहां पर यमुना किनारे किसान खेती भी करते हैं. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे व्यक्ति भी हैं जो यमुना किनारे इस तरह की कच्ची शराब बनाते हैं. पहले भी क्राइम ब्रांच ने इस तरह के मामले का भंडाफोड़ किया था और हाल ही में हरियाणा के अलग-अलग जिलों में कच्ची शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, पुलिस का कहना है कि ऐसे आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. आने वाले दिनों में यमुना किनारे चेकिंग और गश्त को बढ़ाया जाएगा. ताकि इस तरह की घटना दोबारा ना हो.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 11 लड़कियों समेत 36 लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी कबीर की तलाश में पुलिस

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में ब्लाइंड मर्डर से सनसनी, जयपुर-दिल्ली हाइवे पर कैब ड्राइवर की सरेआम गोली मारकर हत्या

फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में नकली शराब बनाने का भंडाफोड़ हुआ है. क्राइम ब्रांच टीम ने छापेमारी कर यमुना किनारे खेत में बनाई जा रही नकली शराब को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान 37 लीटर कच्ची शराब व 80 लीटर कच्चा पदार्थ बरामद किया गया.

सूचना के आधार पर गश्त: पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम गश्त पर थी. गश्त के दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि यमुना पुस्ता रोड़ पर पीर बाबा से आगे खेत में भट्टी लगाकर कच्ची शराब बनाई जा रही है. जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची तो एक शख्स की पुलिस को देखकर फरार हो गया.

मौके से कच्ची शराब बरामद: पुलिस ने मौके से एक पतीला, प्लास्टिक का डिब्बा व एक लोहे का पीपा तथा 1 लीटर वाली प्लास्टिक की बोतल समेत 37 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई. इसके अलावा, 80 लीटर कच्चा पदार्थ भी बरामद किया गया है. थाना पल्ला में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मौके से फरार इस्माइलपुर निवासी आरोपी मनजीत को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा.

खेतों में बनाई जा रही थी अवैध शराब: आपको बता दें दिल्ली से सटे फरीदाबाद के इस्माइलपुर एरिया से यमुना नदी गुजर रही है. जहां पर यमुना किनारे किसान खेती भी करते हैं. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे व्यक्ति भी हैं जो यमुना किनारे इस तरह की कच्ची शराब बनाते हैं. पहले भी क्राइम ब्रांच ने इस तरह के मामले का भंडाफोड़ किया था और हाल ही में हरियाणा के अलग-अलग जिलों में कच्ची शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, पुलिस का कहना है कि ऐसे आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. आने वाले दिनों में यमुना किनारे चेकिंग और गश्त को बढ़ाया जाएगा. ताकि इस तरह की घटना दोबारा ना हो.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 11 लड़कियों समेत 36 लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी कबीर की तलाश में पुलिस

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में ब्लाइंड मर्डर से सनसनी, जयपुर-दिल्ली हाइवे पर कैब ड्राइवर की सरेआम गोली मारकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.