फरीदाबाद : खिलते और महकते फूल किसे नहीं पसंद. आप भी ऐसे दर्जनों तरह के फूलों को जिला सेक्टर-12 टाउन पार्क में देख सकते है. बता दें कि हुडा विभाग द्वारा 35वां पुष्प मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें फरीदाबाद के सैंकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस पुष्प मेले में दर्जनों तरह के फूलों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने पसंदीदा फूलों और उनसे बनने वाले गुलदस्तों की प्रदर्शनी लगाई.
गुलदस्ता प्रतियोगिता में कृषि विभाग के अधिकारियों ने जज की भूमिका निभाते हुए फूलों और गुलदस्तों को प्रथम और द्वितीय स्थान दिया. पुष्प मेले में सैंकड़ों लोग दर्जनों प्रकार के फूलों की वैरायटी देख खुश हुए और हुडा विभाग के इस आयोजन की तारीफ की.
इस पुष्प मेले में दर्जनों फूलों को देखने पहुंची पुष्प प्रेमियों ने बताया कि उन्हें फूलों से बहुत प्यार है जब भी फूलों का मेला आयोजित किया जाता है वो कहीं भी हों दौड़ के फरीदाबाद आ जाते है और इस बार भी उन्हें टाउन पार्क में फूलों को देखकर बहुत खुशी मिलती है.