फरीदाबाद: हरियाणा में एचटेट परीक्षा का आज दूसरा और आखिरी दिन है. शनिवार को शाम के सत्र में लेवल-3 की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. अब रविवार को सुबह और शाम. दो शिफ्टों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए सूबे में 856 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. फरीदाबाद जिले में भी 28 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. जिनमें सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है.
एग्जाम देने आए अभ्यर्थियों में गजब का उत्साह देखने को मिला. एग्जाम सेंटर में कई अभ्यर्थी अपने अभिभावकों के साथ आए. तो कई अपनी जीवनसाथी के साथ. फरीदाबाद में एक अभ्यर्थी अपने 6 महीने के बच्चे के साथ एग्जाम देने पहुंची. इस दौरान उनके पति साथ मौजूद रहे. मां अंदर एग्जाम देने के लिए गई, तो पति 6 महीने की बच्ची को लेकर बाहर बैठा रहा.
इसके अलावा भी कई ऐसी अभ्यर्थी थी जो अपने 1 साल या 2 साल के बच्चों के साथ लेकर एग्जाम सेंटर पहुंची थी. एग्जाम सेंटर के अंदर जहां मां परीक्षा देने गई, तो बाहर पिता बच्चों को खिलाते नजर आए. सोनीपत से आए मनिंदर ने बताया कि वो अपनी पत्नी का एग्जाम दिलवाने के लिए फरीदाबाद पहुंचे हैं. इस दौरान उनके साथ 2 साल का बच्चा भी है. घर पर कोई नहीं था, इसलिए बच्चे को साथ लेकर आ गए.
वहीं फरीदाबाद की दीपाली ने बताया कि शादी के 2 साल हो गए और आज एग्जाम देने अपने पति के साथ पहुंची हैं. एग्जाम की पूरी तैयारी है. वहीं पलवल से आए छात्रा के पति ने बताया कि वो अपनी 6 महीने की बेटी को घर पर नहीं छोड़ सकते थे, इसलिए उसे एग्जाम सेंटर लेकर आना पड़ा. इस बीच माथे पर पट्टी बांधे एक छात्र भी एग्जाम सेंटर पहुंचा. जब उससे हमने बात की तो उसने बताया कि वो कानपुर से आया है और ट्रेन से आते समय वो ट्रेन से गिर गया. जिसकी वजह से उसे चोट लग गई. पहले उसने ट्रीटमेंट करवाया पट्टी बंधवाई. अब वो एग्जाम देने पहुंचा है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में एचटेट परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को हुई परेशानी, बोले- सिलेबस से बाहर आए सवाल, सेंटर का पता लिखा गलत