ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी में खुली स्वच्छता की पोल! अवैध टैंकर माफिया बेखौफ खुले में फैला रहे गंदगी - pm modi

प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत का सपना शायद अभी पूरा होता नहीं दिख रहा है. केंद्र सरकार साफ-सफाई को लेकर चाहे कितने भी दावे कर ले, लेकिन सच्चाई कुछ और ही दिखाई पड़ती है. स्मार्ट सिटी फरीदाबाद इस बात का साफ उदाहरण है, क्योंकि जिले के तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव अगवानपूर में खुले में सेफ्टी टैंक मल मुत्र फैला रहे हैं. जिससे गंदगी के साथ-साथ बीमारियां भी फैल रही है.

टैंकर से डाला जा रहा खुले में मल मूत्र
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 10:16 AM IST

Updated : Mar 29, 2019, 10:42 AM IST

फरीदाबाद: स्मार्ट सिटी के तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव अगवानपुर के लोग अब खतारनाक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी स्तर पर पोल खुलती नजर आ रही है. दरअसल अवैध टैंकर माफिया क्षेत्र में इक कदर सक्रिय है कि खुलेआम कानुनों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

अवैध टैंकर माफिया खुले में फैला रहे मल मूत्र

फरीदाबाद: स्मार्ट सिटी के तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव अगवानपुर के लोग अब खतारनाक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी स्तर पर पोल खुलती नजर आ रही है. दरअसल अवैध टैंकर माफिया क्षेत्र में इक कदर सक्रिय है कि खुलेआम कानुनों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

अवैध टैंकर माफिया खुले में फैला रहे मल मूत्र
Intro:Body:स्लग: स्मार्ट सिटी को अवैध सेप्टिक टैंक के द्वारा खुले मैदान में मल मूत्र फैलाकर किया जा रहा है प्रदूषित

एंकर : फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी घोषित किया हुआ है lस्मार्ट सिटी फरीदाबाद का एक क्षेत्र ऐसा भी है जहां पर अवैध टैंकर माफिया सक्रिय है जो की बीमारियों का सबब बन रहे हैं l

वीओ : जी हां हम बात कर रहे हैं तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव अगवानपुर एवं आसपास बसी कॉलोनियों की l यहां के लोग काफी लंबे अरसे से खुले में फैले मल मूत्र से हो रही गंदगी और बीमारियों से काफी परेशान है l खुले में फैली गंदगी और मल मूत्र से यहां के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है l लोगों का कहना है कि अवैध सेफ्टी टैंकर द्वारा घरों से मल मूत्र को इकट्ठा किया जाता है और मल मूत्र को खुले मैदान में फैला दिया जाता है जिससे की चारों तरफ दुर्गंध फैल जाती है आसपास रह रहे लोगों का घरों में रहना दुश्वार हो रहा है और भयंकर बीमारियां होने की आशंका बनी रहती हैl अवैध सेफ्टी टैंकरों द्वारा खुले में मल मूत्र फैलाने से गंदगी इकट्ठी हो रही है और इस गंदगी में मच्छर मक्खी अलग-अलग तरह के की बीमारी फैलाने वाले जंतु पैदा हो रहे हैं जोकि आसपास की कॉलोनियों में बसे लोगों के घरों में जाकर खाने पीने की वस्तुओं को संक्रमित करते हैं जिससे बीमारियां होने की संभावना बढ़ रही है lसाथ ही यहां के लोगों का कहना था कि उन्होंने अवैध सेफ्टी टैंकर की शिकायत थाने में भी दी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई l

तस्वीरों में जो आप नजारा देख रहे हैं अवैध सेफ्टी टैंकर हैं जो कि बेखौफ होकर खुले मैदान में मल मूत्र को फैला रहे हैं l इस क्षेत्र में टैंकर माफिया सक्रिय है जो कि घरों से सेफ्टी टैंक खाली करने के नाम पर 2000 से 3000 वसूलते हैं और गंदगी को खुले मैदान में फैला कर क्षेत्र को प्रदूषित कर रहे है l

बाइट : समस्या से पीड़ित

बाइट : समस्या से पीड़ित

बाइट : समस्या से पीड़ित महिलाConclusion:
Last Updated : Mar 29, 2019, 10:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.