फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में गांजा तस्करी केस (hemp smuggling case in Faridabad) में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच-17 की टीम ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सोनू है जो मुजेसर का रहने वाला है. क्राइम ब्रांच की टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुजेसर फाटक के पास से वेन्यू गाड़ी में अवैध गांजे सहित काबू किया है.
आरोपी के कब्जे से 9 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी को अदालत में पेश किया गया. इसके साथ ही आरोप को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस रिमांड के दौरान की गई पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी नशा तस्करी के तीन मुकदमे दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुका है. (Drug smuggling in Faridabad)
आरोपी ने बताया कि वह सारण के रहने वाले सचिन नाम के एक व्यक्ति से 18 किलोग्राम गांजा खरीद कर लाया था, जिसमें से उसने 9 किलोग्राम गांजा बेच दिया और बाकी का 9 किलोग्राम गांजा पुलिस ने बरामद किया है. आरोपी को गांजा सप्लाई करने वाला उसका साथी सचिन 10 दिन पहले से सारण एरिया में हत्या के एक मुकदमे में जेल में बंद है.
यह भी पढ़ें-यमुनानगर में 2 नशा तस्कर और सप्लायर गिरफ्तार, एंटी नारकोटिक्स सेल ने 21 ग्राम स्मैक पकड़ी
पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेज दिया गया है. वहीं, गांजा सप्लाई करने वाले साथी आरोपी सचिन को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लेकर मामले में गहनता से पूछताछ कर (Ganja smuggler arrested in Faridabad) रही है.