ETV Bharat / state

फरीदाबाद: कोरोना से लड़ने के लिए 36 टीमें गठित

author img

By

Published : May 21, 2020, 10:45 AM IST

फरीदाबाद में बढ़ते कोरोना के प्रकोप रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 36 टीमें बनाई हैं. ये सभी टीम फरीदाबाद में आईएलआई यानी इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस के मरीजों की पहचान करेगा.

health dept make 36 team to fight against corona virus in faridabad
health dept make 36 team to fight against corona virus in faridabad

फरीदाबाद: जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. फरीदाबाद में कोविड-19 के फैलाव और संक्रमण को रोकने के लिए 21 और 22 मई को सर्वे का कार्य होगा. इस सर्वे के तहत आईएलआई मतलब इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस के मरीजों की पहचान की जाएगी.

कोरोना से लड़ने के लिए बनी 36 टीमें

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए 36 टीमें बनाई गई हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सर्वे का कार्य करेंगी. ज़िला उपायुक्त यशपाल यादव ने बताया कि एसडीएच बल्लभगढ़ क्षेत्र में डॉ. मानसिंह, एफआरयू -1 में डॉक्टर ज्योति कोई चार्ज बनाया गया है.

इसी प्रकार एफआरयू -2 में डॉ. शशि गांधी, यूएचसी मुजेसर में डॉ. मीनाक्षीधर, यूएचसी संजय कॉलोनी क्षेत्र में डॉ. अर्चना जैन, यूएचसी सेहतपुरपुर क्षेत्र में डॉक्टर ए.सी. भगत, यूपीएचसी में डबुआ कॉलोनी में डॉक्टर अजय पाल को सभी टीमों का इंचार्ज बनाया गया है.

इसी प्रकार यूपीएचसी भरत कॉलोनी में डॉ. अनुहुम चावला, यूपीएचसी आदर्श नगर में डॉक्टर विपिन, यूपीएचसी शिव दुर्गा विहार में डॉ. विनीता भट्टाचार्य, यूपीएचसी हरि विहार में डॉ. प्रियंका यादव, यूपीएचसी मेवला महाराजपुर में डॉक्टर गीता, यूपीएचसी एसी नगर में डॉक्टर दीपक चोपड़ा, यूपीएचसी सरन क्षेत्र में डॉ. प्रियंका को इंचार्ज बनाया गया है.

ये भी जानें-प्रदेश में बुधवार को मिले 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस, कुल एक्टिव केस 328

इसके अलावा यूपीएचसी नंगला एंक्लेव में डॉक्टर स्वर्पनाधर, यूपीएचसी सुभाष कॉलोनी डॉक्टर में अंकिता, यूपीएचसी प्रतापगढ़ में डॉक्टर भारत, यूपीएचसी भीम बस्ती में डॉक्टर सविता भुटानी, सीडी पालीक्षेत्र में मोहम्मदाबाद में डॉक्टर राजू परुथी, सी.डी. सूरजकुंड में डॉक्टर अभिषेक सी.डी. सेक्टर 7ए में डॉक्टर शिवाली, पीपीसी nh3 में डॉक्टर हेमा चुघ, ईएसआई डिस्पेंसरी-1 सेक्टर 27 बी में डॉ. मनिंदर कौर, ईएसआई डिस्पेंसरी-2 सेक्टर 19 में डॉक्टर रश्मि को सर्वे टीम का इंचार्ज बनाया गया हैं.

इसी प्रकार ईएसआई डिस्पेंसरी 3 रेलवे एनआईटी में डॉक्टर सीमा, ईएसआई डिस्पेंसरी-4 एनआईटी-1 में डॉक्टर अनीता वर्मा, ईएसआई डिस्पेंसरी-5 डबुआ कॉलोनी में डॉक्टर विनीत तथा ईएसआई डिस्पेंसरी 6 जवाहर कॉलोनी में डॉ. योगेश, ईएसआई डिस्पेंसरी 7 सेक्टर 8 में डॉ. प्रोमिला और सीएससी खेड़ी कलां में डॉक्टर हरजिंदर को सर्वे टीम का इंचार्ज बनाया गया हैं.

बुधवार को चार नए मामले सामने आए

उन्होंने कहा कि सर्वे के कार्य को सभी टीमें गंभीरता से पूर्ण करेंगी. इस सर्वे के कार्य में जो भी कर्मचारी या अधिकारी अनुपस्थित रहेगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. गौरतलब है कि कोरोना के मामले में फरीदाबाद हरियाणा में दूसरे नंबर पर है. बुधवार को फरीदाबाद में चार नए कोरोना के केस सामने आए हैं. नए मामलों के आने के बाद जिले में कोरोना के कुल 167 मामले हो गए हैं.

फरीदाबाद: जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. फरीदाबाद में कोविड-19 के फैलाव और संक्रमण को रोकने के लिए 21 और 22 मई को सर्वे का कार्य होगा. इस सर्वे के तहत आईएलआई मतलब इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस के मरीजों की पहचान की जाएगी.

कोरोना से लड़ने के लिए बनी 36 टीमें

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए 36 टीमें बनाई गई हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सर्वे का कार्य करेंगी. ज़िला उपायुक्त यशपाल यादव ने बताया कि एसडीएच बल्लभगढ़ क्षेत्र में डॉ. मानसिंह, एफआरयू -1 में डॉक्टर ज्योति कोई चार्ज बनाया गया है.

इसी प्रकार एफआरयू -2 में डॉ. शशि गांधी, यूएचसी मुजेसर में डॉ. मीनाक्षीधर, यूएचसी संजय कॉलोनी क्षेत्र में डॉ. अर्चना जैन, यूएचसी सेहतपुरपुर क्षेत्र में डॉक्टर ए.सी. भगत, यूपीएचसी में डबुआ कॉलोनी में डॉक्टर अजय पाल को सभी टीमों का इंचार्ज बनाया गया है.

इसी प्रकार यूपीएचसी भरत कॉलोनी में डॉ. अनुहुम चावला, यूपीएचसी आदर्श नगर में डॉक्टर विपिन, यूपीएचसी शिव दुर्गा विहार में डॉ. विनीता भट्टाचार्य, यूपीएचसी हरि विहार में डॉ. प्रियंका यादव, यूपीएचसी मेवला महाराजपुर में डॉक्टर गीता, यूपीएचसी एसी नगर में डॉक्टर दीपक चोपड़ा, यूपीएचसी सरन क्षेत्र में डॉ. प्रियंका को इंचार्ज बनाया गया है.

ये भी जानें-प्रदेश में बुधवार को मिले 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस, कुल एक्टिव केस 328

इसके अलावा यूपीएचसी नंगला एंक्लेव में डॉक्टर स्वर्पनाधर, यूपीएचसी सुभाष कॉलोनी डॉक्टर में अंकिता, यूपीएचसी प्रतापगढ़ में डॉक्टर भारत, यूपीएचसी भीम बस्ती में डॉक्टर सविता भुटानी, सीडी पालीक्षेत्र में मोहम्मदाबाद में डॉक्टर राजू परुथी, सी.डी. सूरजकुंड में डॉक्टर अभिषेक सी.डी. सेक्टर 7ए में डॉक्टर शिवाली, पीपीसी nh3 में डॉक्टर हेमा चुघ, ईएसआई डिस्पेंसरी-1 सेक्टर 27 बी में डॉ. मनिंदर कौर, ईएसआई डिस्पेंसरी-2 सेक्टर 19 में डॉक्टर रश्मि को सर्वे टीम का इंचार्ज बनाया गया हैं.

इसी प्रकार ईएसआई डिस्पेंसरी 3 रेलवे एनआईटी में डॉक्टर सीमा, ईएसआई डिस्पेंसरी-4 एनआईटी-1 में डॉक्टर अनीता वर्मा, ईएसआई डिस्पेंसरी-5 डबुआ कॉलोनी में डॉक्टर विनीत तथा ईएसआई डिस्पेंसरी 6 जवाहर कॉलोनी में डॉ. योगेश, ईएसआई डिस्पेंसरी 7 सेक्टर 8 में डॉ. प्रोमिला और सीएससी खेड़ी कलां में डॉक्टर हरजिंदर को सर्वे टीम का इंचार्ज बनाया गया हैं.

बुधवार को चार नए मामले सामने आए

उन्होंने कहा कि सर्वे के कार्य को सभी टीमें गंभीरता से पूर्ण करेंगी. इस सर्वे के कार्य में जो भी कर्मचारी या अधिकारी अनुपस्थित रहेगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. गौरतलब है कि कोरोना के मामले में फरीदाबाद हरियाणा में दूसरे नंबर पर है. बुधवार को फरीदाबाद में चार नए कोरोना के केस सामने आए हैं. नए मामलों के आने के बाद जिले में कोरोना के कुल 167 मामले हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.