फरीदाबाद: फरीदाबाद में रहने वाले लाखों लोगों के लिए खुशखबरी है. हरियाणा रोडवेज वोल्वो बस फरीदाबाद से सीधे लंबे रूट पर जल्द चलेंगी. अभी तक फ़रीदाबाद में रहने वाले लोग चंडीगढ़, आगरा तथा जयपुर जैसे लंबे रूट पर चलने वाली वोल्वो बस में सफर करने के लिए दिल्ली के आईएसबीटी जाते हैं. लेकिन आने वाले दिनों में फरीदाबाद में वोल्वो बस चलने लगेगी, तो लोगों की परेशानी कम हो जाएगी.
बता दें कि अभी तक गुरुग्राम डिपो की ही वोल्वो बस लंबे रूट पर चल रही थी. फरीदाबाद के हरियाणा रोडवेज जिला डिपो में जहां से वर्तमान में नॉन एसी की सैकड़ों बसों का संचालन लंबे और लोकल रूट पर हो रहा है. वहीं, फरीदाबाद अब वोल्वो बसें की सुविधाएं भी लंबे रूटों पर लोगों को मिलने वाली है. हरियाणा रोडवेज बस जीएम लेखराज ने बताया कि फरीदाबाद डिपो से जल्द लंबे रूट के लिए वोल्वो बसें चलने वाली है.
जिसका फरीदाबाद में रहने वाले लोगों को अत्यधिक लाभ होगा. फरीदाबाद से रोजाना सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र तथा चंडीगढ़ के हजारों लोग रोडवेज की बसों में यात्रा करते हैं. वोल्वो बस के लिए लोग फरीदाबाद से बस में सवार होते हैं. हरियाणा रोडवेज के जीएम लेखराज की मानें तो हरियाणा सरकार से 15 बसों की डिमांड की थी. जल्द ही यह वोल्वो बसें आ जाएंगी जो चंडीगढ़, आगरा तथा जयपुर रूट पर चलेगी.
ये भी पढ़ें: नेशनल हाईवे को जोड़ेगा गुरुग्राम कैनाल रोड, 10 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से होगा तैयार, जानें खासियत
गौरतलब है कि फरीदाबाद से रोजाना हजारों की तादाद में लोग अलग-अलग जगह पर जाते हैं. इनमें खासतौर पर जयपुर और आगरा घूमने वालों की संख्या ज्यादा रहती है. अब फरीदाबाद से वोल्वो बसों की सुविधा शुरू होने के बाद इन लोगों को राहत मिलेगी. अब ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि फरीदाबाद रोडवेज के बेड़े में यह नई बसें कब तक शामिल की जाती है.