ETV Bharat / state

ईमानदारी अभी जिंदा है: हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर ने लौटाया पैसों से भरा टिफिन, बस में ही भूल गया था यात्री

ईमानदारी का परिचय देते हुए हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर (Haryana Roadways Honest conductor) ने यात्री के एक लाख रुपए वापस लौटा दिए. हल्द्वानी निवासी पवन कुमार गुप्ता बल्लभगढ़ बस डिपो की बस में रुपयों से भरा टिफिन भूल गए थे. यात्री ने कंडक्टर को सम्मानित करने की बात कही है.

Haryana Roadways Honest conductor returned 1 lakh rupees in Faridabad
हरियाणा रोडवेज के ईमानदार कंडक्टर ने लौटाए 1 लाख रुपए, यात्री बस में भूल गया था रुपयों से भरा टिफिन
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 7:00 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर ने (Haryana Roadways Honest conductor) ईमानदारी की मिसाल कायम करते हुए बस की सीट पर मिले एक लाख रुपए यात्री को वापस लौटा दिए. यात्री इन रुपयों से भरे टिफिन को सीट पर ही भूल गया था. परिचालक ने रुपए बस स्टैंड पर जमा करवाए और यात्री का फोन आने पर उसे बुलाकर (Honest conductor returned 1 lakh rupees ) उसकी अमानत लौटा दी. वही बस अड्डे पर तैनात डीआई भागीरथ शर्मा ने कंडक्टर लालचंद की ईमानदारी पर गर्व करते हुए खुशी जताई और कंडक्टर लालचंद की प्रशंसा की.

जानकारी के अनुसार हल्द्वानी निवासी पवन कुमार गुप्ता बल्लभगढ़ बस डिपो की बस में सफर कर रहे थे. यात्रा के दौरान उन्होंने बैग से कंबल निकाला. इस दौरान वे टिफिन सीट पर ही भूल गए और अक्षरधाम में उतर गए. टिफिन में एक लाख रुपए रखे थे. बस से उतरने पर उन्हें इसके बारे में पता चला. उन्होंने फरीदाबाद में रहने वाली अपनी बेटी को फोन कर घटना की जानकारी दी.

बेटी ने बस के ड्राइवर कंडक्टर के नंबर दिए. पवन के फोन करने पर कंडक्टर ने रुपए बस अड्डे पहुंच कर ऑफिस में जमा करवाने की जानकारी दी. कंडक्टर ने अपना टिकट और पहचान बताने पर पवन को (conductor returned 1 lakh rupees in Faridabad) रुपए लौटा दिए. पवन कुमार ने कहा कि कंडक्टर ने ईमानदारी का परिचय दिया है. वे जल्द ही उसे हल्द्वानी में सम्मानित करेंगे.बस के कंडक्टर लालचंद ने बताया कि उन्हें एक सीट पर टिफिन रखा मिला था. जब उन्होंने इसे खोला तो उसमें एक लाख रुपए रखे थे. इस पर उन्होंने इसे बस अड्डे पहुंच कर ऑफिस में जमा करवा दिया.

ये भी पढ़ें: ग्रामीण विकास के लिए धन की नहीं होगी कमी, नवनिर्वाचित सरपंच बनाएं योजनाएं: CM मनोहर लाल

फरीदाबाद: हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर ने (Haryana Roadways Honest conductor) ईमानदारी की मिसाल कायम करते हुए बस की सीट पर मिले एक लाख रुपए यात्री को वापस लौटा दिए. यात्री इन रुपयों से भरे टिफिन को सीट पर ही भूल गया था. परिचालक ने रुपए बस स्टैंड पर जमा करवाए और यात्री का फोन आने पर उसे बुलाकर (Honest conductor returned 1 lakh rupees ) उसकी अमानत लौटा दी. वही बस अड्डे पर तैनात डीआई भागीरथ शर्मा ने कंडक्टर लालचंद की ईमानदारी पर गर्व करते हुए खुशी जताई और कंडक्टर लालचंद की प्रशंसा की.

जानकारी के अनुसार हल्द्वानी निवासी पवन कुमार गुप्ता बल्लभगढ़ बस डिपो की बस में सफर कर रहे थे. यात्रा के दौरान उन्होंने बैग से कंबल निकाला. इस दौरान वे टिफिन सीट पर ही भूल गए और अक्षरधाम में उतर गए. टिफिन में एक लाख रुपए रखे थे. बस से उतरने पर उन्हें इसके बारे में पता चला. उन्होंने फरीदाबाद में रहने वाली अपनी बेटी को फोन कर घटना की जानकारी दी.

बेटी ने बस के ड्राइवर कंडक्टर के नंबर दिए. पवन के फोन करने पर कंडक्टर ने रुपए बस अड्डे पहुंच कर ऑफिस में जमा करवाने की जानकारी दी. कंडक्टर ने अपना टिकट और पहचान बताने पर पवन को (conductor returned 1 lakh rupees in Faridabad) रुपए लौटा दिए. पवन कुमार ने कहा कि कंडक्टर ने ईमानदारी का परिचय दिया है. वे जल्द ही उसे हल्द्वानी में सम्मानित करेंगे.बस के कंडक्टर लालचंद ने बताया कि उन्हें एक सीट पर टिफिन रखा मिला था. जब उन्होंने इसे खोला तो उसमें एक लाख रुपए रखे थे. इस पर उन्होंने इसे बस अड्डे पहुंच कर ऑफिस में जमा करवा दिया.

ये भी पढ़ें: ग्रामीण विकास के लिए धन की नहीं होगी कमी, नवनिर्वाचित सरपंच बनाएं योजनाएं: CM मनोहर लाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.