ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, जिम के शौक ने 47 साल की उम्र में बनाया पावर लिफ्टिंग का विजेता

गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ऑफिस में तैनात एसआई राजवीर सिंह के जिम के शौक ने उन्हें साउथ अफ्रीका में हुई वर्ल्ड बेंच प्रेस चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल (Haryana police SI rajveer singh won bronze medal) दिलाया है.

Haryana police SI rajveer singh won bronze medal
हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 12:42 PM IST

हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

फरीदाबाद: हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह ने साउथ अफ्रीका में हुई वर्ल्ड बेंच प्रेस चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. वे गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ऑफिस में तैनात हैं. राजवीर सिंह ने पावर लिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. इस प्रतियोगिता में देश भर से कई खिलाड़ियों ने भाग लिया था. 47 वर्षीय राजवीर ने अपनी इस कामयाबी से साबित कर दिया कि उम्र केवल एक नंबर है. जिंदगी की शुरुआत कहीं से और कभी भी की जा सकती है.


ब्रॉन्ज मेडल जीत कर आए सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह ने बताया उन्हें शुरू से ही जिम करने का शौक था. वह भी सिर्फ शौक के तौर पर जिम किया करते थे. फरीदाबाद में स्टेट लेवल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के दौरान उनके दोस्त ने उन्हें इसमें हिस्सा लेने को कहा था. जिसमें उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. राजवीर ने इसी दिन से ही इस गेम के साथ आगे बढ़ने की ठान ली थी. उन्होंने बताया कि 2017 से ही वे इस गेम को खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा के बाद अब हरियाणा की बेटी ने थामा जेवलिन, ओलंपिक फतेह करने का सपना

साउथ अफ्रीका में वर्ल्ड बेंच प्रेस चैंपियनशिप में राजवीर ने पावर लिफ्टिंग कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. उन्होंने इस जीत का श्रेय पुलिस विभाग और अपनी पत्नी को दिया. एसआई राजवीर ने कहा कि अगर विभाग और उनके परिवार का सहयोग नहीं मिलता तो वे इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाते. बता दें कि वे हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं और वर्तमान में गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ऑफिस में तैनात हैं. इस खेल के लिए उनकी पत्नी और परिवार ने भी उन्हें पूरा सहयोग किया है.

एसआई राजवीर ने कहा कि उनकी डाइट का ख्याल उनकी पत्नी ही रखा करती थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए कभी भी हार नहीं माननी चाहिए. केवल अपने लक्ष्य पर फोकस करके उस पर आगे बढ़ते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बार वर्ल्ड पुलिस गेम कनाडा में खेले जाने वाले हैं, वे अब उसी की तैयारी में जुटेंगे. यह गेम 27 जुलाई से शुरू होंगे.

ये भी पढ़ें: Karate Competition: यमुनानगर की ज्योति प्रजापति ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

उन्होंने कहा कि वे इस प्रतियोगिता में भी अपना बेस्ट प्रदर्शन करेंगे और उनकी पूरी कोशिश होगी कि वे मेडल जीतकर लाए. राजवीर सिंह की पत्नी सुशीला ने मेडल जीतने पर खुशी जताते हुए कहा कि यह उनकी मेहनत का ही फल है. एक पत्नी और उसके परिवार के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती.

हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

फरीदाबाद: हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह ने साउथ अफ्रीका में हुई वर्ल्ड बेंच प्रेस चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. वे गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ऑफिस में तैनात हैं. राजवीर सिंह ने पावर लिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. इस प्रतियोगिता में देश भर से कई खिलाड़ियों ने भाग लिया था. 47 वर्षीय राजवीर ने अपनी इस कामयाबी से साबित कर दिया कि उम्र केवल एक नंबर है. जिंदगी की शुरुआत कहीं से और कभी भी की जा सकती है.


ब्रॉन्ज मेडल जीत कर आए सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह ने बताया उन्हें शुरू से ही जिम करने का शौक था. वह भी सिर्फ शौक के तौर पर जिम किया करते थे. फरीदाबाद में स्टेट लेवल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के दौरान उनके दोस्त ने उन्हें इसमें हिस्सा लेने को कहा था. जिसमें उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. राजवीर ने इसी दिन से ही इस गेम के साथ आगे बढ़ने की ठान ली थी. उन्होंने बताया कि 2017 से ही वे इस गेम को खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा के बाद अब हरियाणा की बेटी ने थामा जेवलिन, ओलंपिक फतेह करने का सपना

साउथ अफ्रीका में वर्ल्ड बेंच प्रेस चैंपियनशिप में राजवीर ने पावर लिफ्टिंग कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. उन्होंने इस जीत का श्रेय पुलिस विभाग और अपनी पत्नी को दिया. एसआई राजवीर ने कहा कि अगर विभाग और उनके परिवार का सहयोग नहीं मिलता तो वे इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाते. बता दें कि वे हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं और वर्तमान में गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ऑफिस में तैनात हैं. इस खेल के लिए उनकी पत्नी और परिवार ने भी उन्हें पूरा सहयोग किया है.

एसआई राजवीर ने कहा कि उनकी डाइट का ख्याल उनकी पत्नी ही रखा करती थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए कभी भी हार नहीं माननी चाहिए. केवल अपने लक्ष्य पर फोकस करके उस पर आगे बढ़ते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बार वर्ल्ड पुलिस गेम कनाडा में खेले जाने वाले हैं, वे अब उसी की तैयारी में जुटेंगे. यह गेम 27 जुलाई से शुरू होंगे.

ये भी पढ़ें: Karate Competition: यमुनानगर की ज्योति प्रजापति ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

उन्होंने कहा कि वे इस प्रतियोगिता में भी अपना बेस्ट प्रदर्शन करेंगे और उनकी पूरी कोशिश होगी कि वे मेडल जीतकर लाए. राजवीर सिंह की पत्नी सुशीला ने मेडल जीतने पर खुशी जताते हुए कहा कि यह उनकी मेहनत का ही फल है. एक पत्नी और उसके परिवार के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.