ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव में वोट बिकने का आरोप: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष बोले- जनता के सामने सबूतों को पेश करें अभय चौटाला - राज्यसभा चुनाव में वोट बेचने का आरोप

इनेलो विधायक अभय चौटाला ने बड़ा आरोप लगाया है. अभय चौटाला का कहना है की राजयसभा चुनाव में कुछ विधायकों ने पैसे लेकर वोट दिए (votes sell allegation in rajya sabha elections) हैं. इस बात का मेरे पास सबूत है. अब उनके इस बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने पलटवार किया है.

votes sell allegation in rajya sabha elections
राज्यसभा चुनाव में वोट बिकने का आरोप: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष बोले- जनता के सामने सबूतों को पेश करें अभय चौटाला
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 7:56 AM IST

फरीदाबाद: इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने बयान दिया है कि हाल में ही हुए राज्यसभा चुनाव में विधायकों ने पैसे लेकर अपने वोट दिए हैं उनके पास इसके पुख्ता सबूत है और इसको लेकर अभय सिंह चौटाला मुख्यमंत्री,ईडी,प्रधानमंत्री को भी चिट्ठी लिखेंगे. साथ ही ईडी से पैसा लेकर वोट देने वाले विधायकों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करेंगे. अब उनके इस बयान पर हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान (Haryana Congress President Udai bhan) ने पलटवार किया है.

उदयभान ने कहा कि अगर अभय चौटाला के पास सबूत हैं तो उन सबूतों को सबके सामने लेकर आए और जनता को सच्चाई बताएं. उदय भान ने कहा कि अभय सिंह चौटाला अपने हित साधने के लिए भारतीय जनता पार्टी का साथ देते हैं. सबको पता चलना चाहिए कि आखिर वह कौन से विधायक हैं जिन्होंने राज्य सभा चुनाव के दौरान पैसा लेकर वोट दिया है.

उदयभान ने यह भी कहा कि जब भी बीजेपी को अभय सिंह चौटाला की जरूरत होती है तो वह उसके साथ खड़े मिलते हैं लेकिन दूसरी तरफ बीजेपी की बुराई करते हुए घूमते हैं. जेजेपी और इनेलो दोनों ही भारतीय जनता पार्टी की ए और बी टीम है. अब राष्ट्रपति के चुनाव में भी यह बीजेपी को ही सपोर्ट करेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा में विपक्ष का काम केवल कांग्रेस पार्टी कर रही है. उदय भान ने कहा कि कांग्रेस और भूपेंद्र सिंह हुड्डा मजबूती के साथ लोगों की आवाज सरकार तक पहुंचा रहे हैं.

पंजाब विधानसभा में पंजाब यूनिवर्सिटी को लेकर पारित किए गए प्रस्ताव पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं का हक लूटा जा रहा है तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार क्या कर रही है. केंद्र व प्रदेश की सरकार क्या कर रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के द्वारा जो बयान दिया गया है वह उसकी सराहना करते हैं कि कम से कम उन्होंने आवाज तो उठाई लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री क्यों चुप बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा बीजेपी नेतृत्व की सरकार आज पूरी तरह से विफल हो चुकी है.

फरीदाबाद: इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने बयान दिया है कि हाल में ही हुए राज्यसभा चुनाव में विधायकों ने पैसे लेकर अपने वोट दिए हैं उनके पास इसके पुख्ता सबूत है और इसको लेकर अभय सिंह चौटाला मुख्यमंत्री,ईडी,प्रधानमंत्री को भी चिट्ठी लिखेंगे. साथ ही ईडी से पैसा लेकर वोट देने वाले विधायकों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करेंगे. अब उनके इस बयान पर हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान (Haryana Congress President Udai bhan) ने पलटवार किया है.

उदयभान ने कहा कि अगर अभय चौटाला के पास सबूत हैं तो उन सबूतों को सबके सामने लेकर आए और जनता को सच्चाई बताएं. उदय भान ने कहा कि अभय सिंह चौटाला अपने हित साधने के लिए भारतीय जनता पार्टी का साथ देते हैं. सबको पता चलना चाहिए कि आखिर वह कौन से विधायक हैं जिन्होंने राज्य सभा चुनाव के दौरान पैसा लेकर वोट दिया है.

उदयभान ने यह भी कहा कि जब भी बीजेपी को अभय सिंह चौटाला की जरूरत होती है तो वह उसके साथ खड़े मिलते हैं लेकिन दूसरी तरफ बीजेपी की बुराई करते हुए घूमते हैं. जेजेपी और इनेलो दोनों ही भारतीय जनता पार्टी की ए और बी टीम है. अब राष्ट्रपति के चुनाव में भी यह बीजेपी को ही सपोर्ट करेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा में विपक्ष का काम केवल कांग्रेस पार्टी कर रही है. उदय भान ने कहा कि कांग्रेस और भूपेंद्र सिंह हुड्डा मजबूती के साथ लोगों की आवाज सरकार तक पहुंचा रहे हैं.

पंजाब विधानसभा में पंजाब यूनिवर्सिटी को लेकर पारित किए गए प्रस्ताव पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं का हक लूटा जा रहा है तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार क्या कर रही है. केंद्र व प्रदेश की सरकार क्या कर रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के द्वारा जो बयान दिया गया है वह उसकी सराहना करते हैं कि कम से कम उन्होंने आवाज तो उठाई लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री क्यों चुप बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा बीजेपी नेतृत्व की सरकार आज पूरी तरह से विफल हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.