ETV Bharat / state

Haryana Board Exam 2023: बोर्ड परीक्षा को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद, तलाशी के बाद छात्रों को भेजा जा रहा अंदर - Exam Center in Faridabad

आज से हरियाणा में बोर्ड परीक्षा (Haryana Board Exam 2023) की शुरुआत हो चुकी है. हर जिले में परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. फरीदाबाद में भी एग्जाम सेंटर्स में अध्यापकों की तैनाती कर दी गई है जो प्रत्येक छात्रों की तलाशी के बाद उन्हें परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों में जाने दे रहे हैं.

Haryana Board Exam 2023
Haryana Board Exam 2023
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 2:42 PM IST

हरियाणा में बोर्ड एग्जाम की शुरुआत

फरीदाबाद: हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2023 का आगाज हो गया है. वहीं फरीदाबाद में भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पहले ही अलर्ट मोड पर है. एग्जाम सेंटर्स से लेकर आसपास के क्षेत्रो में भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है. लगभग 200 मीटर तक धारा 144 लागू कर दी गई है, तो वहीं हर सेंटर पर पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. हर सेंटर्स के गेट पर दो अध्यापकों की भी ड्यूटी लगाई गई है ताकि सेंटर पर आने वाले छात्रों की बारीकी से जांच की जा सके.

एग्जाम देने पहुंचे छात्र और छात्राओं का कहना है कि कोरोना काल के बाद पहली बार उनका सेंटर बनाया गया है. छात्रों का कहना है कि दो साल बाद ऑफलाइन बोर्ड परीक्षा देना उन्हें अच्छा लग रहा है. उन्होंन परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पहले से ही कर रखी हैं. उन्होंने कहा कि वह परीक्षाओं में कभी नकल के सहारे नहीं गए लेकिन इस बार नकलरहित बोर्ड परीक्षा कराई जा रही है, ये काफी अच्छा है, क्योंकि इस पहल से मेहनत करने वाले विद्यार्थी ही आगे बढ़ सकेंगे.

हालांकि कोरोना काल के दौरान उन्होंने कोई भी बोर्ड की परीक्षा नहीं दी है. इस बार बोर्ड की परीक्षा को लेकर सभी विद्यार्थियों में उत्साह देखा जा रहा है. गेट से लेकर सेंटर के अंदर जाने तक प्रशासन की ओर से अच्छी व्यवस्था बनाई गई है. छात्रों ने बताया कि गेट के अंदर प्रवेश करते हैं तो दो अध्यापक उनके रोल नंबर और आधार कार्ड चेक करने के लिए खड़े हैं जो छात्र को परीक्षा से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Haryana E Tendering Controversy: ई टेंडरिंग पर सरकार और सरपंचों की मीटिंग आज, हो सकता है बड़ा फैसला

मीडिया से बात करते हुए प्रधानाचार्य अशोक त्यागी ने बताया कि आज बारहवीं कक्षा के छात्रों का पहला एग्जाम है. छात्रों ने बताया कि आज कंप्यूटर साइंस का पेपर है. पूरे फरीदाबाद में करीब 52 सेंटर और बल्लभगढ़ में करीब 25 सेंटर बनाए गए हैं. सभी सेंटर के आसपास धारा 144 लागू की हुई है. साथ ही हर सेंटर पर पुलिस की भी तैनाती की गई है और छात्रों में भी एग्जाम को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.

हरियाणा में बोर्ड एग्जाम की शुरुआत

फरीदाबाद: हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2023 का आगाज हो गया है. वहीं फरीदाबाद में भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पहले ही अलर्ट मोड पर है. एग्जाम सेंटर्स से लेकर आसपास के क्षेत्रो में भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है. लगभग 200 मीटर तक धारा 144 लागू कर दी गई है, तो वहीं हर सेंटर पर पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. हर सेंटर्स के गेट पर दो अध्यापकों की भी ड्यूटी लगाई गई है ताकि सेंटर पर आने वाले छात्रों की बारीकी से जांच की जा सके.

एग्जाम देने पहुंचे छात्र और छात्राओं का कहना है कि कोरोना काल के बाद पहली बार उनका सेंटर बनाया गया है. छात्रों का कहना है कि दो साल बाद ऑफलाइन बोर्ड परीक्षा देना उन्हें अच्छा लग रहा है. उन्होंन परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पहले से ही कर रखी हैं. उन्होंने कहा कि वह परीक्षाओं में कभी नकल के सहारे नहीं गए लेकिन इस बार नकलरहित बोर्ड परीक्षा कराई जा रही है, ये काफी अच्छा है, क्योंकि इस पहल से मेहनत करने वाले विद्यार्थी ही आगे बढ़ सकेंगे.

हालांकि कोरोना काल के दौरान उन्होंने कोई भी बोर्ड की परीक्षा नहीं दी है. इस बार बोर्ड की परीक्षा को लेकर सभी विद्यार्थियों में उत्साह देखा जा रहा है. गेट से लेकर सेंटर के अंदर जाने तक प्रशासन की ओर से अच्छी व्यवस्था बनाई गई है. छात्रों ने बताया कि गेट के अंदर प्रवेश करते हैं तो दो अध्यापक उनके रोल नंबर और आधार कार्ड चेक करने के लिए खड़े हैं जो छात्र को परीक्षा से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Haryana E Tendering Controversy: ई टेंडरिंग पर सरकार और सरपंचों की मीटिंग आज, हो सकता है बड़ा फैसला

मीडिया से बात करते हुए प्रधानाचार्य अशोक त्यागी ने बताया कि आज बारहवीं कक्षा के छात्रों का पहला एग्जाम है. छात्रों ने बताया कि आज कंप्यूटर साइंस का पेपर है. पूरे फरीदाबाद में करीब 52 सेंटर और बल्लभगढ़ में करीब 25 सेंटर बनाए गए हैं. सभी सेंटर के आसपास धारा 144 लागू की हुई है. साथ ही हर सेंटर पर पुलिस की भी तैनाती की गई है और छात्रों में भी एग्जाम को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.