फरीदाबादः ओडीसा के राज्यपाल गणेशी लाल और कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह आज कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के निवास पर आयोजित गणेस उत्सव में शामिल हुए. इस दौरान उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल ने गणपति जी की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर वहां मौजूद लोगों को बधाई दी.
फरीदाबाद में पांच दिवसीय गणपति उत्सव मनाया जा रहा है. इस दौरान आए दिन यहां बड़े-बड़े सितारे अभिनेताओं से लेकर मशहूर गायक और राजनीतिक नेता पूजा में शामिल होने पहुंच रहे हैं. मुख्य अतिथियों की इसी कड़ी में आज उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल भी बीजेपी नेता राव नरबीर सिंह के घर पहुंचे.
इस दौरान मंत्री विपुल गोयल ने पुष्प गुच्छ देकर राज्यपाल का स्वागत किया. वहीं कार्यक्रम में पहुंचे उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल ने सबसे पहले गणेश जी की पूजा अर्चना की और फिर सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई दी. वहीं आयोजक विपुल गोयल को दोनों अतिथियों ने भव्य आयोजन के लिये बधाई दी.