फरीदाबाद: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से सभी टोल नाकों पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है. जिसके बाद 1 जनवरी 2021 से टोल नाकों पर चलाई जा रही नकद प्राप्ति की लाइन को बंद किया जाना था. अभी सभी टोल नाकों पर केवल एक लाइन ही फास्टैग के बिना नकद राशि से चलाई जा रही है.
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने आदेश जारी किया था कि 1 जनवरी से टोल नाकों पर ये कैश लाइन को भी बंद कर दिया जाएगा और फास्टैग की लाइन शुरू कर दी जाएगी. साथ ही जिस गाड़ी पर फास्टैग नहीं होगा उससे दोगुना शुल्क वसूला जाएगा, लेकिन टोल नाकों से मिले आंकड़ों के अनुसार अभी केवल 80 प्रतिशत वाहन चालकों ने ही फास्टैग लिया है. 20 प्रतिशत वाहन अभी बिना फास्टैग ही सड़क पर चल रहे हैं.
ये भी पढे़ं- इजराइली तकनीक से खेती कर 2 लाख प्रति एकड़ तक कमा रहा ये किसान, देखिए
यही वजह है कि कैस लाइन को बंद करने की तारीख को भी आगे बढ़ा दिया गया है. अब 15 फरवरी तक का समय वाहन चालकों को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से दिया गया है. अभी तक टोल नाकों पर 105 रुपये की नकद पर्ची कट रही है, लेकिन 15 फरवरी के बाद यही 210 रुपये की हो जाएगी.
इसके साथ ही टोल प्रबंधकों का कहना है कि हो सकता है कि बिना फास्टैग लगी गाड़ियों को टोल से गुजरने ही ना दिया जाए, इसलिए टोल प्रबंधकों ने लोगों से अपील भी की है कि वो जल्दी से जल्दी अपना फास्टैग खरीदें, ताकि उन्हें सड़क पर चलते समय असुविधा ना हो.
यहां से खरीद सकते हैं फास्टैग
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अनुसार फास्टैग ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और पेटीएम पर उपलब्ध है. बैंक और पेट्रोल पंप से भी फास्टैग को खरीदा जा सकता है. बैंक से फास्टैग लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि जिस बैंक में आपका खाता हो उसी से फास्टैग खरीदें.
इतने रुपये में मिलेगा फास्टैग
एनएचएआई के अनुसार आप फास्टैग को किसी भी बैंक से 200 रुपये में खरीद सकते हैं. फास्टैग को आप कम से कम 100 रुपये से रिचार्ज करवा सकते हैं. सरकार ने बैंक और पेमेंट वॉलेट से रिचार्ज पर अपनी तरफ से कुछ अतिरिक्त चार्ज लगाने की छूट दी हुई है.