फरीदाबाद: राजकीय कन्या महाविद्यालय और तिगांव कॉलेज के प्रिंसिपल इकबाल सिंह सिन्धु पर 4 सितंबर को हुए हमले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई है. जिसके कारण छात्राओं में सरकार के खिलाफ काफी रोष है. कॉलेज के छात्र-छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने रोष प्रदर्शन करते हुए बल्लबगढ़ तिगांव रोड पर जाम लगा दिया. साथ ही साथ सरकार और प्रशासन के प्रति रोष जताते हुए जोरदार प्रदर्शन भी किया.
ये रोष प्रदर्शन किसी राजनीतिक पार्टी का नही बल्कि सरकारी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं ने अपने कॉलेज के प्रिंसिपल को न्याय दिलाने के लिए किया जा रहा है.
बदमाशों ने किया था जानलेवा हमला
बीती रात 4 सितंबर को राजकीय महिला कॉलेज बल्लभगढ़ और राजकीय कॉलेज तिगांव के प्रिंसिपल पर बदमाशों ने बाई पास रोड पर कॉलेज जाते समय गाड़ी रोककर जानलेवा हमला कर दिया था. जिसमें पुलिस के अचानक वहां आ जाने के कारण बदमाश प्रिंसिपल इकबाल को अधमरा छोड़ कर भाग गए थे.
'पुलिस न्याय दिलाए'
पुलिस ने इस मामले पर केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि सीसीटीवी में करीब 5 से 6 लोग नजर आ रहे है. पुलिस की ढीली कार्यशैली से नाराज छात्राओं ने जाम लगा दिया.
इससे पहले भी कॉलेज के छात्र एक बार रोड जाम कर चुके हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन पर कोई असर नहीं हो रहा है. छात्राओं ने कहा कि उन्हें न्याय चाहिए. छात्रों का कहना है कि प्रिंसिपल के हमलावरों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करे और न्याय दिलाये.
ये भी पढ़े- चरखी दादरी: महिला कॉलेज छात्राओं ने किया प्रदर्शन, कॉलेज गेट पर जड़ा ताला