फरीदाबाद: निकिता हत्याकांड को लेकर बल्लभगढ़ के पूर्व विधायक के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान पूर्व विधायक ने निकिता के हत्यारों को मौत की सजा देने की मांग की है. उन्होंने प्रदेश में बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए.
निकिता के आरोपियों को फांसी देने की मांग
कैंडर मार्च के दौरान पूर्व विधायक शारदा राठौर के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे और सभी निकिता के दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. पूर्व विधायक शारदा राठौर ने कहा कि आज प्रदेश में डर का माहौल बना हुआ है. जिस तरह से दिन दहाड़े कॉलेज के सामने निकिता की हत्या की गई उसी तरह वो चाहती हैं कि अपराधियों की को भी फांसी देनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि जब तक अपराधियों को सजा ए मौत नहीं दी जाती तब तक उनका विरोध चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि कॉलेज में एग्जाम चल रहा था ऐसे में कॉलेज के बाहर किसी पीसीआर का ना होना प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा प्रश्न चिन्ह है. उन्होंने कहा कि अगर वहां पुलिस होती तो आज निकिता जिंदा होती.
पूर्व विधायक शारदा राठौर ने कहा कि फरीदाबाद में दिनदहाड़े कॉलेज के गेट के सामने जिस तरह से अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए, इससे पता चलता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति क्या है. आज हर कोई निकिता को न्याय दिलाने की बात कर रहा है.
ये भी पढ़िए: कहीं दिनदहाड़े हत्या, कहीं हथियार लहराते बदमाश, देखिए हरियाणा में बेखौफ बदमाशों का नंगा नाच