फरीदाबाद: शहर के सराय मार्केट (Sarai Market in Faridabad) से घर लौट रहे व्यापारी को गोली मारकर (grocery merchant Loot in Faridabad) बदमाश 8 लाख रुपयों से भरा बैग और स्कूटी लूटकर फरार हो गए. वारदात को बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया है. घटना व्यापारी के घर के पास की गली में हुई. व्यापारी को दो गोली लगी है, उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया.
जानकारी के अनुसार सराय मार्केट में होलसेल की दुकान करने वाले व्यापारी रिंकू रात को करीब 10 बजे स्कूटी से घर लौट रहे थे. जब वह अपने घर के नजदीक गली में पहुंचे तो बाइक पर आए 3 युवको ने उनसे बैग छीनने की कोशिश की. जब रिंकू ने इसका विरोध किया तो बाइक सवार एक युवक ने रिंकू पर गोली चला दी और उसके हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए. जिसमें करीब 8 लाख रुपए थे. वारदात के दौरान रिंकू को दो गोली लगी. रिंकू के चिल्लाने पर एक बदमाश रिंकू की स्कूटी भी छीनकर ले गया, वहीं दो अन्य बाइक पर भाग गए.
चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि रात को गोलियां चलने की आवाज आई थी. लोगों ने देखा कि रिंकू लहूलुहान जमीन पर पड़ा हुआ था, स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. स्थानीय पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंची. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं. अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा है. व्यापारी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. एसीपी क्राइम ब्रांच सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं.
पढ़ें: गुरुग्राम में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, चोरी के 11 वाहन बरामद
वहीं व्यापार मंडल के प्रधान सुनील गोयल ने कहा कि अगर आरोपियों को 2 दिन में गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह सराय मार्केट को बंद कर विरोध जताएंगे. वहीं आम आदमी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के साउथ जोन अध्यक्ष और व्यापारी अमन गोयल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सही नहीं है. सराय मार्केट इलाके में लगातार घटनाएं हो रही हैं, इस सरकार में महिला और व्यापारी वर्ग अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. सराय मार्केट में इससे पहले भी एक व्यापारी से 5 लाख रुपए लूट लिए गए थे, जिसके आरोपी अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं.