ETV Bharat / state

फरीदाबाद: निजी स्कूल में लगी आग, 2 बच्चों की मौत, समय से नहीं पहुंचा फायर ब्रिगेड - faridabad news

शनिवार सुबह फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में स्थित एक निजी स्कूल में भयानक आग लग गई. आग में दो बच्चों सहित एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

निजी स्कूल में लगी भयानक आग
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 12:33 PM IST

Updated : Jun 8, 2019, 6:31 PM IST

फरीदाबाद: गुजरात के सूरत में कोचिंग सेंटर के भीषण अग्निकांड को देश अभी भूल भी नहीं पाया है कि शनिवार को एक और घटना सामने आ गई. ये घटना फरीदाबाद के डबुआ कॉलोनी की है,जहां एक निजी स्कूल में भयंकर आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि आस पास के लोगों में भगदड़ मच गई. कुछ ही देर में आग पड़ोस की एक कपड़े की दुकान तक पहुंच गई और दुकान जल कर खाक हो गई.

आग लगने की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे तो सही,लेकिन रास्ते छोटे होने के कारण उन्हें ज्यादा समय लग गया. आग से स्कूल परिसर में दो बच्चों सहित एक महिला की मौत की खबर है.

निजी स्कूल में लगी आग, 2 बच्चों की मौत

फिलहाल आग पर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने काबू तो पा लिया, लेकिन सवाल यहां ये उठता है कि सूरत अग्निकांड के बाद भी प्रशासन अग्निशमन सुरक्षा के लिये सतर्क क्यों नहीं हुआ है. आखिर क्यों आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. अगर स्कूल में पर्याप्त सुरक्षा इंतजामात होते तो इस आग से बचा जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

फरीदाबाद: गुजरात के सूरत में कोचिंग सेंटर के भीषण अग्निकांड को देश अभी भूल भी नहीं पाया है कि शनिवार को एक और घटना सामने आ गई. ये घटना फरीदाबाद के डबुआ कॉलोनी की है,जहां एक निजी स्कूल में भयंकर आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि आस पास के लोगों में भगदड़ मच गई. कुछ ही देर में आग पड़ोस की एक कपड़े की दुकान तक पहुंच गई और दुकान जल कर खाक हो गई.

आग लगने की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे तो सही,लेकिन रास्ते छोटे होने के कारण उन्हें ज्यादा समय लग गया. आग से स्कूल परिसर में दो बच्चों सहित एक महिला की मौत की खबर है.

निजी स्कूल में लगी आग, 2 बच्चों की मौत

फिलहाल आग पर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने काबू तो पा लिया, लेकिन सवाल यहां ये उठता है कि सूरत अग्निकांड के बाद भी प्रशासन अग्निशमन सुरक्षा के लिये सतर्क क्यों नहीं हुआ है. आखिर क्यों आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. अगर स्कूल में पर्याप्त सुरक्षा इंतजामात होते तो इस आग से बचा जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Download link
https://wetransfer.com/downloads/93e3c94646018f0ea9504ea90352c26320190608044124/b5eee1366c9bd7a7ce3bdcb63553241120190608044124/6ff0fc


एंकर- फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी स्थित एक निजी स्कूल में आज सुबह आग लग गई और आग लगने से आसपास के लोगों में भगदड़ भी मच गई। कुछ ही देर में यह आग पड़ोस की एक कपड़े की दुकान तक पहुंच गई और कपड़े की दुकान को भी पूरी तरह से नष्ट कर दिया। रास्ते छोटे होने के कारण दमकल कर्मी पहुंचे तो सही लेकिन घटनास्थल तक पहुंचने में उन्हें समय लग गया। स्कूल परिसर में सो रहे दो बच्चों सहित हादसे में चार लोगों के झुलसने का समाचार है जिन्हें उपचार के लिए फरीदाबाद के सिविल बादशाह खान अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

वीओ- दिखाई दे रहा नजारा फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी का है जहां एएनडी नामक स्कूल में आग लग गई और अंदर ही अंदर आग बढ़ती चली गई। पहले तो आग के बारे में किसी को पता ही नहीं चला लेकिन जब स्कूल परिसर से बाहर की तरफ धुआ तेज निकलने लगा तो लोगों को लगा के अंदर आग लग गई है और उन्होंने पुलिस व दमकल कर्मियों को घटना की जानकारी दी। पड़ोसियों की मदद से स्कूल में सो रहे दोनों बच्चों को बाहर निकाल लिया गया लेकिन हादसे में दोनों बच्चे भी बुरी तरह झुलस गए। बच्चों को निकालने वाले दो लोगों के झुलसने का भी समाचार है। प्रत्यक्षदर्शी की माने तो अंदर बच्चों के होने का समाचार था इसलिए उसने शीशे तोड़ दिए और शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाल लिया। हादसे में उसके भी चोट लगी है।

बाईट- प्रत्यक्षदर्शी व घायल
बाईट- प्रत्यक्षदर्शी

वीओ- वही डबुआ थाना प्रभारी की मानें तो उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि कॉलोनी के एक स्कूल में आग लग गई है उन्होंने इसकी तुरंत सूचना दमकल कर्मियों को दी और दमकल कर्मियों के साथ आग पर पूरी तरह से काबू भी पा लिया गया। पुलिस की मानें तो आग कैसे लगी इसके बारे में तो अभी तक पता नहीं चल सका है लेकिन हादसे में दो बच्चों सहित कई लोगों के घायल होने का समाचार है।

बाईट- प्रभारी डबुआ थाना
Last Updated : Jun 8, 2019, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.