फरीदाबाद: अनलॉक 4.0 के तहत दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे देश में मेट्रो के परिचालन को अनुमति दे दी गई है. ऐसे में वायलट लाइन यानी कि दिल्ली से फरीदाबाद की मेट्रो लाइन का परिचालन भी दोबारा शुरू हो रहा है. फरीदाबाद रूट पर 10 सितंबर से मेट्रो दौड़ती नजर आएगी.
हालांकि 10 सितंबर से शुरू हो रही मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. डीएमआरसी ने टाइम प्रक्रिया को बदलते हुए दो शिफ्ट में मेट्रो चलाने का फैसला लिया है. फैसले के मुताबिक मेट्रो स्टेशनों पर सुबह 7 से 12 बजे तक और शाम को 4 से 8 बजे तक ही मेट्रो उपलब्ध होगी. स्टेशन पर प्रवेश के लिए सिर्फ एक ही गेट खोला जाएगा और एक ही गेट से यात्री बाहर निकल सकेंगे.
ये भी पढ़िए: हरियाणा की जेलों में सबसे ज्यादा दूसरे राज्यों के कैदी, 80 प्रतिशत पढ़े लिखे
इन नियमों का करना होगा पालन
मेट्रो में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही सफर की इजाजत होगी. अगर किसी में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे पास के अस्पताल या कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा. आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल के लिए बढ़ावा दिया जाएगा. टोकन/पेपर स्लिप टिकट का उपयोग सैनिटाइजेशन के साथ किया जाएगा.
यात्रियों को कम से कम सामान के साथ यात्रा करनी होगी. कंटेनमेंट जोन में मेट्रो स्टेशन नहीं खुलेंगे. बिना मास्क के मेट्रो स्टेशन में एंट्री नहीं मिलेगी. बिना लक्षण वाले लोगों को ही सफर करने की इजाजत होगी. वहीं एंट्री प्वाइंट पर सैनिटाइजर रखे जाएंगे. लोगों को स्मार्ट कार्ड का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए कहा जाएगा.