फरीदाबाद: जिले के बल्लभगढ़ के मलेरना गांव में शनिवार रात को चोर ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के एटीएम को ही उखाड़ कर ले भागे. घटना के समय गांव के लोग मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भजन-कीर्तन कर रहे थे. चोरों ने एटीएम को उखाड़ने से पहले बैंक में जाने वाली बिजली की लाइन काट दी और एटीएम में लगे कैमरे को भी ऊपर मोड़ दिया.
जिस भवन में एटीएम और बैंक है उसके मालिक धर्मेंद्र ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि ये कितने बजे की घटना है. सुबह जब वो सो कर उठे तो उन्होंने देखा कि केबिन में एटीएम नहीं है और पूरे केबिन में शीशे बिखरे पड़े हैं. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
मामले की जांच कर रहे सहायक उपनिरीक्षक शिशुपाल ने बताया कि उन्हें सुबह किसी ने फोन पर घटना की जानकारी दी कि मलेरणा गांव में लगे एटीएम को बदमाश उखाड़ कर ले गए.
उन्होंने बताया कि बैंक के सीसीटीवी देखने और मैनेजर की शिकायत मिलने के बाद ही इस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. तभी ये पता चल पाएगा कि एटीएम के अंदर कितने पैसे थे.