ETV Bharat / state

फरीदाबाद में महिला चोर गिरफ्तार, 50 हजार कैश और गहने बरामद - आरोपी महिला दिल्ली से गिरफ्तार

फरीदाबाद के सदर बल्लभगढ़ में चोरी करने वाली महिला को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया. महिला 5 महीने की गर्भवती है. महिला के पास से चोरी के 50 हजार कैश और गहने बरामद हुए हैं.

Faridabad theft case court sent thief woman to jail
फरीदाबाद कोर्ट ने महिला चोर को भेजा जेल
author img

By

Published : May 18, 2023, 8:54 PM IST

फरीदाबाद: 13 मई को फरीदाबाद के सदर बल्लभगढ़ में चोरी का मामले सामने आया था. जहां महिला ने एक घर से गहने और नकदी चोरी की थी. महिला दिल्ली से फरीदाबाद घी बेचने आती है और पिछले लंबे समय से उस घर में घी की सप्लाई करती थी. एक दिन महिला उस घर में घी देने के लिए ही गई थी. इस दौरान उसने उस घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. महिला के खिलाफ थाने में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार की गई आरोपी महिला दिल्ली निवासी है. 13 मई को फरीदाबाद के सदर बल्लभगढ़ थाने में चोरी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था. जिसमें महिला ने एक घर से जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. महिला काफी समय से दिल्ली से फरीदाबाद घी बेचने के लिए आती थी. 9 मई को महिला घी देने के लिए शिकायतकर्ता के घर पहुंची. जहां महिलाओं ने आरोपी महिला से बातचीत करनी शुरू कर दी.

आरोपी महिला का उस घर में काफी समय से आना जाना था. इसलिए वो वहां चाय पानी पीने के लिए बैठ गई. आरोपी महिला 5 महीने की गर्भवती है. इसलिए कुछ देर आराम करने के लिए महिला पीड़ित परिवार के घर पर रुक गई. इस दौरान उस घर की महिला किसी काम से बाहर चली गई. जिसका फायदा उठाकर आरोपी महिला अलमारी से गहने और 50 हजार कैश लेकर फरार हो गई. पीड़िता ने जब घर आकर देखा तो उसकी अलमारी से कैश और गहने गायब थे.

जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दी और चोरी की धाराओं के तहत केस दर्ज करवाया. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम लगातार महिला की तलाश करने लग गए. इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि महिला दिल्ली में मौजूद है. इसके बाद आरोपी महिला दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी महिला के कब्जे से पुलिस ने 2 सोने की अंगूठी, 1 कान जोड़ी टॉप्स, चांदी की 1 जोड़ी पायल और 50 हजार कैश बरामद किया है.

ये भी पढ़ें: बल्लभगढ़ में व्यापारी की पिटाई का मामला: सामने आया सीसीटीवी फुटेज, ईंट से किया हमला

पुलिस जांच में सामने आया कि महिला के खिलाफ इससे पहले कोई केस दर्ज नहीं है. महिला ने अलमारी में गहने और कैश देखा तो घर में कोई नहीं था. जिससे उसके मन में लालच आ गया और लालच की वजह से उसने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी महिला को जेल भेज दिया है.

फरीदाबाद: 13 मई को फरीदाबाद के सदर बल्लभगढ़ में चोरी का मामले सामने आया था. जहां महिला ने एक घर से गहने और नकदी चोरी की थी. महिला दिल्ली से फरीदाबाद घी बेचने आती है और पिछले लंबे समय से उस घर में घी की सप्लाई करती थी. एक दिन महिला उस घर में घी देने के लिए ही गई थी. इस दौरान उसने उस घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. महिला के खिलाफ थाने में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार की गई आरोपी महिला दिल्ली निवासी है. 13 मई को फरीदाबाद के सदर बल्लभगढ़ थाने में चोरी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था. जिसमें महिला ने एक घर से जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. महिला काफी समय से दिल्ली से फरीदाबाद घी बेचने के लिए आती थी. 9 मई को महिला घी देने के लिए शिकायतकर्ता के घर पहुंची. जहां महिलाओं ने आरोपी महिला से बातचीत करनी शुरू कर दी.

आरोपी महिला का उस घर में काफी समय से आना जाना था. इसलिए वो वहां चाय पानी पीने के लिए बैठ गई. आरोपी महिला 5 महीने की गर्भवती है. इसलिए कुछ देर आराम करने के लिए महिला पीड़ित परिवार के घर पर रुक गई. इस दौरान उस घर की महिला किसी काम से बाहर चली गई. जिसका फायदा उठाकर आरोपी महिला अलमारी से गहने और 50 हजार कैश लेकर फरार हो गई. पीड़िता ने जब घर आकर देखा तो उसकी अलमारी से कैश और गहने गायब थे.

जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दी और चोरी की धाराओं के तहत केस दर्ज करवाया. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम लगातार महिला की तलाश करने लग गए. इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि महिला दिल्ली में मौजूद है. इसके बाद आरोपी महिला दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी महिला के कब्जे से पुलिस ने 2 सोने की अंगूठी, 1 कान जोड़ी टॉप्स, चांदी की 1 जोड़ी पायल और 50 हजार कैश बरामद किया है.

ये भी पढ़ें: बल्लभगढ़ में व्यापारी की पिटाई का मामला: सामने आया सीसीटीवी फुटेज, ईंट से किया हमला

पुलिस जांच में सामने आया कि महिला के खिलाफ इससे पहले कोई केस दर्ज नहीं है. महिला ने अलमारी में गहने और कैश देखा तो घर में कोई नहीं था. जिससे उसके मन में लालच आ गया और लालच की वजह से उसने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी महिला को जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.