फरीदाबाद: रविवार देर रात फरीदाबाद में हल्की बारिश हुई (rain in faridabad) और नेशनल हाईवे-10 पर गांव झाड़सेतली के पास जलभराव की स्थिति बन गई. पानी की उचित निकासी ना होने के कारण हल्की सी बारिश में ही हाईवे पर पानी भर गया. जलभराव के कारण वाहनों को पानी के बीच में से गुजरना पड़ रहा है. खासतौर से दोपहिया वाहन चालकों को खासी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि नेशनल हाईवे-19 के दोनों तरफ पानी निकासी के लिए नाले बनाए गए हैं, लेकिन ये सिर्फ सफेद हाथी साबित हो रहे हैं. क्योंकि जब बरसात का पानी ज्यादा इकट्ठा हो जाता है तो पानी इन नालों से बाहर निकलकर रोड पर जमा हो जाता है. जिसका मुख्य कारण ये है कि नेशनल हाईवे पर पानी के निकासी के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है.
ये भी पढे़ं- फरीदाबाद में बारिश के बाद कम हुआ प्रदूषण का स्तर, AQI 500 से 64 पर आया
ये पहली बार नहीं है जब हल्की बारिश से ही यहां जलभराव हुआ हो. और अभी तो चिंता की बात ये है कि मानसून की बारिश आने वाले दिनों में शुरू होगी, ऐसे में तब क्या स्थिति बनेगी उसका अंदाजा अभी के हालातों को देखकर लगाया जा सकता है. उम्मीद है कि प्रशासन और हाईवे ऑथोरिटी जलभराव की समस्या को जल्द दूर करेगी.
ये भी पढ़ें- मानसून से पहले चंडीगढ़ तैयार, अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने देगा जलभराव