फरीदाबाद: पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गुमशुदा बच्चे संजय कॉलोनी के एरिया से लावारिस अवस्था में घुमते बरामद हुए है. बच्चों से पूछताछ की गई तो दोनों बच्चे एक ही परिवार के निकले. जिसमें एक 9 वर्ष तथा दूसरा 6 वर्ष का है. बच्चे घर से भटक गए थे. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच (Faridabad Crime Branch) टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चों की सूचना पुलिस कंट्रोल रुम को दी.
पुलिस ने बच्चों के घरवालों को तलाशने के लिए पुलिस विभाग के सोशल मीडिया ग्रुप और समाज के आम लोगों के साथ पुलिस के बनाए गए आर.डब्लू. ग्रुप में बच्चों की फोटो डाली गई. बच्चों के साथ पीसीआर की मदद से पुलिस चौकी एरिया में अनाउंसमेंट की गई लेकिन बच्चों के परिजनों का कोई पता नही लगा. अंत मे पुलिस को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बच्चों के पर्वतीय कॉलोनी के निवासी होने का पता चला. जिसके बाद पुलिस ने बच्चों के परिजनों से सम्पर्क किया. बच्चों की मां से बात हुई तो उसने बताया कि उसका पति गुरुग्राम में रहता है. वो कम्पनी में काम करती है. बच्चे दिन में अकेले रह जाते हैं. इसी के चलते वो भटक गये थे.
इसी हफ्ते फरीदाबाद क्राइम ब्रांच (Faridabad Crime Branch) ने 3 बच्चों को दिल्ली के अलग-अलग जगहों से तलाश कर उनके परिजनों को सौंपा है. इन दिनों बच्चों की गुमशुदगी के जितने भी मामले आ रहे हैं उसको लेकर फरीदाबाद पुलिस और क्राइम ब्रांच बेहद सक्रिय हो जाती है. इसी कड़ी में 1 महीने के अंदर दर्जन भर गुम हुए बच्चों को फरीदाबाद पुलिस और क्राइम ब्रांच ने ढूंढकर उनके परिजनों को सौंपा है. पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने इस सराहनीय कार्य को लेकर अपनी पुलिस टीम की प्रशंसा की है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद से लापता 3 बच्चे दिल्ली में मिले, क्राइम ब्रांच पुलिस की कार्रवाई