फरीदाबाद पुलिस बेड़े में 267 विशेष पुलिस अधिकारियों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की तारीख को बढ़ा दिया है. पहले भर्ती प्रक्रिया की अंतिम तिथि 28 जून 2023 रखी गई थी. लेकिन अब उम्मीदवार 11 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. इसमें सेना एवं अर्धसैनिक बल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों, भंग की गई HISF बटालियन के हटाए गए कर्मचारियों और 2004 में हरियाणा सशस्त्र बल के हटाए गए कर्मचारियों को फरीदाबाद पुलिस में विशेष पुलिस अधिकारी के तौर पर भर्ती किया जाएगा. भर्ती का इच्छुक पुलिस कमिश्नर कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज जमा करवाकर आवेदन कर सकता है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद पुलिस में एसपीओ पद के लिए 200 से ज्यादा वैकेंसी, जानें नियम और शर्तें
चयनित उम्मीदवार को 18,000/-रू0 प्रतिमाह वेतन: पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी दी है कि एसपीओ की भर्ती के लिए हरियाणा के किसी भी जिले का रिहायशी सेवानिवृत कर्मचारी व पड़ोसी राज्यों के फरीदाबाद के सीमावर्ती जिलों के रिहायशी भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक आवेदक 11 जुलाई 2023 तक व्यक्तिगत रूप से फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित जिला निरीक्षक शाखा, कमरा नंबर 321 में संपर्क करें.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि भर्ती के इच्छुक सेवानिवृत अपने साथ पासपोर्ट साईज के 4 फोटो, शिक्षा, सेवानिवृत्ति से संबंधित सर्टिफिकेट, मूल प्रमाण पत्र व सेवानिवृत्ति के समय प्रदान किया गया मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट इत्यादि दस्तावेज के साथ व्यक्तिगत रूप से सेक्टर 12 स्थित जिला निरीक्षक शाखा, कमरा नंबर 321 में संपर्क करें. इच्छुक उम्मीदवार अपने साथ उपरोक्त सभी दस्तावेजों की मूल प्रति भी साथ लेकर आयें. उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए
इस नंबर 9899616139 या 8130871725 पर संपर्क कर सकते हैं.
चयन के लिए ये शर्तें होंगी लागू: सेवानिवृत कर्मचारियों की आयु 25 से कम और 50 साल से ज्यादा ना हो. उन्हें अनुशासनहीनता या मेडिकल के आधार पर ना हटाया गया हो. सेना में सेवा का कार्यकाल कम से कम 5 साल तक होना चाहिए. एक्स सर्विसमैन एक साल की अवधि के लिए 18,000 रुपये के मासिक मानदेय पर रखे जाएंगे. इस राशि को नकद ना देकर उनके बैंक खाते में जमा की जाएगी. एक्स सर्विसमैन को उनके गृह पुलिस थानों में तैनात नहीं किया जाएगा, लेकिन ये ध्यान में रखा जाएगा कि उनकी तैनाती उनके नजदीकी पुलिस थानों में हो, जो उनके निवास स्थान के पास हो, यदि वो इच्छुक होंगे तो उन्हें अन्य जिलों में भी तैनात किया जा सकता है.
ये भी पढ़े: HSSC CET Result: HSSC ने जारी किया CET का रिजल्ट, 71,830 पन्नों में 3.59 लाख अभ्यर्थियों के नाम
विशेष पुलिस अधिकारियों को भर्ती के समय दो जोड़ी वर्दी, एक जोड़ी जूते और अन्य आवश्यक वर्दी से संबंधित वस्तुओं के लिए 3000 रुपये केवल एक बार दिए जाएंगे. जब वो सरकारी दौरे पर होंगे, तब उनको 150 रुपये प्रतिदिन यात्रा भत्ता तथा दैनिक भत्ता टीए डीए दिया जाएगा. उन्हें आकस्मिक अवकाश जो हरियाणा पुलिस के सिपाही के लिए लागू है, प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा वो इन राशि के लिए भी पात्र होंगे. जैसे-ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर दस लाख रुपये. स्थाई विकलांगता पर 1 लाख से 3 लाख रुपये. गंभीर चोट पर एक लाख रुपये.
उम्मीदवार इस पर भी ध्यान दें कि Ex service man का भर्ती के समय कोई लिखित परीक्षा तथा शारीरिक माप तौल नहीं होगा. राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार अनुसूचित जाति तथा पिछड़े वर्ग उम्मीदवारों को उचित प्रतिनिधित्व किया जाएगा. इन विशेष अधिकारियों को आपातकालीन स्थिति में थोड़े समय के लिए हरियाणा राज्य के किसी भी जिले में तैनात किया जा सकता है. इन विशेष पुलिस अधिकारियों को 15 दिन का प्रशिक्षण पुलिस लाइन फरीदाबाद में दिया जाएगा, ताकि इनको कानून व्यवस्था, ड्यूटी, पेट्रोलिंग, यातायात और पुलिस से संबंधित अन्य ड्यूटियों पर तैनात किया जा सके. चयन के लिए साक्षात्कार में आने के लिए उम्मीदवारों को कोई यात्रा भत्ता तथा दैनिक भत्ता (टीएडीए) नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल, दो आईएएस और दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला