ETV Bharat / state

फरीदाबाद: घर से लापता दो नाबालिगों को पुलिस ने यूपी के इटावा से किया बरामद - लापता लड़कियां मिलीं

फरीदाबाद से दो किशोरियों को पुलिस चौकी सेक्टर-46 की टीम ने उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से बरामद कर लिया है. दोनों किशोरियां 9 फरवरी को घर से लापता हो गई थी.

घर से लापता दो किशोरियां बरामद
घर से लापता दो किशोरियां बरामद
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 5:38 PM IST

फरीदाबाद: घर से लापता दो किशोरियों को पुलिस चौकी सेक्टर-46 की टीम ने उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से बरामद किया है. बता दें कि 9 फरवरी को नेहा और ज्योति (बदला हुआ नाम) की दो किशोरियां घर से लापता हो गई थी. परिजनों ने किशोरियों के लापता होने के बारे में सूचना थाना सूरजकुंड में दी थी. परिजनों ने बताया था कि 16 वर्षीय नेहा और 14 वर्षीय ज्योति दोनो सहेलियां घर से लापता है. परिजनों ने दोस्तों व रिश्तेदारों के पता किया परंतु उन्हें उनकी कोई जानकारी नहीं मिली थी.

परिजनों की शिकायत पर थाना सूरजकुंड में मुकदमा दर्ज करके लड़कियों की तलाश शुरू कर दी. किशोरियों की तलाश के लिए पुलिस ने टीम का गठन किया जिसमें उप निरीक्षक मनोज कुमार, सहायक उप निरीक्षक महेश, सिपाही मनोज और महिला सिपाही दीपिका शामिल थी. पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्र में लड़कियों की तलाश करते हुए लोगों से पूछताछ की परंतु उनकी कोई जानकारी को नहीं मिली. काफी मशक्कत के बाद पुलिस टीम को सूचना मिली कि दोनों लड़कियां उत्तर प्रदेश के इटावा में किसी दोस्त से मिलने गई हैं.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: लूट की योजना बनाते दो शातिर अपराधी अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत इटावा के लिए रवाना हो गई और दोनों किशोरियों को सकुशल वहां से बरामद कर लिया. दोनों किशोरियों को फरीदाबाद लाया गया और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया गया. दोनों परिवार अपनी बेटियों को वापस पाकर बहुत खुश हुए और पुलिस पूरी फरीदाबाद पुलिस को धन्यवाद दिया.

फरीदाबाद: घर से लापता दो किशोरियों को पुलिस चौकी सेक्टर-46 की टीम ने उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से बरामद किया है. बता दें कि 9 फरवरी को नेहा और ज्योति (बदला हुआ नाम) की दो किशोरियां घर से लापता हो गई थी. परिजनों ने किशोरियों के लापता होने के बारे में सूचना थाना सूरजकुंड में दी थी. परिजनों ने बताया था कि 16 वर्षीय नेहा और 14 वर्षीय ज्योति दोनो सहेलियां घर से लापता है. परिजनों ने दोस्तों व रिश्तेदारों के पता किया परंतु उन्हें उनकी कोई जानकारी नहीं मिली थी.

परिजनों की शिकायत पर थाना सूरजकुंड में मुकदमा दर्ज करके लड़कियों की तलाश शुरू कर दी. किशोरियों की तलाश के लिए पुलिस ने टीम का गठन किया जिसमें उप निरीक्षक मनोज कुमार, सहायक उप निरीक्षक महेश, सिपाही मनोज और महिला सिपाही दीपिका शामिल थी. पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्र में लड़कियों की तलाश करते हुए लोगों से पूछताछ की परंतु उनकी कोई जानकारी को नहीं मिली. काफी मशक्कत के बाद पुलिस टीम को सूचना मिली कि दोनों लड़कियां उत्तर प्रदेश के इटावा में किसी दोस्त से मिलने गई हैं.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: लूट की योजना बनाते दो शातिर अपराधी अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत इटावा के लिए रवाना हो गई और दोनों किशोरियों को सकुशल वहां से बरामद कर लिया. दोनों किशोरियों को फरीदाबाद लाया गया और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया गया. दोनों परिवार अपनी बेटियों को वापस पाकर बहुत खुश हुए और पुलिस पूरी फरीदाबाद पुलिस को धन्यवाद दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.