ETV Bharat / state

फरीदाबाद पुलिस ने कैट नाम से नई अपराध शाखा का किया गठन, ये नई जिम्मेदारी सौंपी

फरीदाबाद पुलिस में एक नई शाखा का गठन (Faridabad Police formed new branch) किया गया है. कैट नाम की ये शाखा किडनैप हुए लोगों को ढूंढने का काम करेगी.

Faridabad Police New Branch
Faridabad Police New Branch
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 7:49 PM IST

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त कार्यालय में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली और दक्षता के आधार पर पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने अपराध शाखा के प्रभारियों को नई जिम्मेदारी (Faridabad Police formed new branch) सौंपी. पुलिस आयुक्त ने अहम फेरबदल करते हुए मिसिंग पर्सन सेल को अपराध शाखा के अंतर्गत कार्य करने का आदेश दिया है. इस नए अपराध शाखा का नाम किडनैपिंग एंड एबडक्शन टीम (कैट) है.

ये अपराध शाखा फरीदाबाद के सभी थानों में दर्ज अपहरण एवं लापता लोगों के मामले में कार्रवाई एवं अनुसंधान करेगी. यह अपराध शाखा विशेषकर नाबालिग बच्चियों के अपहरण तथा लापता होने के मामले में पूरी तत्परता से कार्रवाई करेगी. पुलिस के दिए आंकड़ों के मुताबिक जुलाई अंत तक फरीदाबाद पुलिस ने कुल 134 लापता नाबालिगों को उनके परिजनों से मिलाया. इन आंकड़ों में 71 लापता किशोर आयु के बच्चे हैं, जबकि माइनर गर्ल्स की संख्या 63 है.

ये भी पढ़ें- 19 साल की लड़की से 67 साल के बुजुर्ग के प्यार में बड़ा खुलासा, ये है शादी की असली वजह

अदालत से जमानत पर रिहा होने के ट्रायल के दौरान कोर्ट में हाजिर ना होने वाले बेल जंपर एवं भगोड़े अपराधियों PO की तलाश एवं सजा काट रहे जेल से पैरोल पर आये अपराधी जो वापिस जेल ना जाकर फरार हो जाते है, उपरोक्त आरोपियों की गिरफ्तारी कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की नयी जिम्मेदारी अब अपराध शाखा, सेक्टर-14 की है. इन सब के अलावा पुलिस आयुक्त ने कहा है कि फरीदाबाद पुलिस के सभी डीसीपी एवं एसीपी स्तर के अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुसंधान के क्रम में प्राप्त तथ्यों व साक्ष्यों पर वैज्ञानिक व तार्किक आधार पर पर्यवेक्षण करेंगे.

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त कार्यालय में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली और दक्षता के आधार पर पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने अपराध शाखा के प्रभारियों को नई जिम्मेदारी (Faridabad Police formed new branch) सौंपी. पुलिस आयुक्त ने अहम फेरबदल करते हुए मिसिंग पर्सन सेल को अपराध शाखा के अंतर्गत कार्य करने का आदेश दिया है. इस नए अपराध शाखा का नाम किडनैपिंग एंड एबडक्शन टीम (कैट) है.

ये अपराध शाखा फरीदाबाद के सभी थानों में दर्ज अपहरण एवं लापता लोगों के मामले में कार्रवाई एवं अनुसंधान करेगी. यह अपराध शाखा विशेषकर नाबालिग बच्चियों के अपहरण तथा लापता होने के मामले में पूरी तत्परता से कार्रवाई करेगी. पुलिस के दिए आंकड़ों के मुताबिक जुलाई अंत तक फरीदाबाद पुलिस ने कुल 134 लापता नाबालिगों को उनके परिजनों से मिलाया. इन आंकड़ों में 71 लापता किशोर आयु के बच्चे हैं, जबकि माइनर गर्ल्स की संख्या 63 है.

ये भी पढ़ें- 19 साल की लड़की से 67 साल के बुजुर्ग के प्यार में बड़ा खुलासा, ये है शादी की असली वजह

अदालत से जमानत पर रिहा होने के ट्रायल के दौरान कोर्ट में हाजिर ना होने वाले बेल जंपर एवं भगोड़े अपराधियों PO की तलाश एवं सजा काट रहे जेल से पैरोल पर आये अपराधी जो वापिस जेल ना जाकर फरार हो जाते है, उपरोक्त आरोपियों की गिरफ्तारी कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की नयी जिम्मेदारी अब अपराध शाखा, सेक्टर-14 की है. इन सब के अलावा पुलिस आयुक्त ने कहा है कि फरीदाबाद पुलिस के सभी डीसीपी एवं एसीपी स्तर के अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुसंधान के क्रम में प्राप्त तथ्यों व साक्ष्यों पर वैज्ञानिक व तार्किक आधार पर पर्यवेक्षण करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.