फरीदाबाद: जिला फरीदाबाद (Faridabad) में पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमले की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि फरीदाबाद पुलिस अवैध शराब की बिक्री के मामले में दर्ज मुकदमे में गिरफ्तारी के लिए गांव आनंगपुर पहुंची थी. जहां आरोपियों और उनके परिजनों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मियों समेत सूरजकुंड थाने के एसएचओ सोहनपाल को भी चोटें आई हैं.
पुलिस के मुताबिक सूरजकुंड थाने के एसएचओ सोहनपाल टीम के साथ आनंगपुर निवासी दो भाई संजय और सरजीत को गिरफ्तार करने पहुंचे थे, तभी उनके परिजनों ने लाठी-डंडों से टीम पर हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को छुड़ाने व सरकारी काम में बाधा डालने का अलग मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने अब आरोपियों की तलाश दोबारा शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- 6 बदमाशों ने दो भाईयों को गोलियों से भूना, एक की मौत, एक की हालत गंभीर