फरीदाबाद: बुधवार को फरीदाबाद में पीएनजी गैस पाइप लाइन फटने से एक हादसा हो गया. दरअसल गैस पाइपलाइन के पास एयरटेल कंपनी का इंटरनेट की तार-बिछाने के लिए खुदाई चल रही थी. खुदाई के दौरान अचानक से पीएनजी गैस पाइप लाइन फट गई, जिसकी वजह से गैस की पाइपलाइन लीक होने से उसमें आग लग गई.
पाइप लाइन में लगी आग पास के चाय के दुकान लगनी शुरू हो गई. चाय की दुकान में रखे तीन सिलेंडर भी फट गए, जिसकी वजह से आग ओर तेज हो गई. वहीं आग की लपटों के बीच 4 बाइक भी जलकर खाक हो गई.
ये भी पढ़िए: पहलवान की हत्या मामले में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पर लगे ये आरोप, एफआईआर दर्ज
आग को बढ़ता देख आस-पास के लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन कर आग लगने की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
सराय थाना के एसएचओ मनोज ने बताया कि गैस की पाइप लाइन फटने और आग लगने की वजह से चाय की दुकान में रखे तीन सिलेंडर भी फट गए और 4 बाइक भी जलकर चुकी है. मनोज कुमार ने बताया कि इस आग में चायवाला थोड़ा इंजर्ड हुआ है, वहीं इस घटना में अगर किसी की लापरवाही दिखती है तो उसकी जांच कर मामला दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में पिछले साल से 10 गुना ज्यादा जानलेवा हुआ कोरोना, 33 दिनों में 1462 लोगों ने गंवाई जान