फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में पांच नंबर थाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में दो युवक गैंगस्टर के गानों पर रील बनाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि साफ तौर पर देखा जा सकता है, कि किस तरह से युवक थाने के भीतर घुसकर इस रील को बना रहे हैं. इस दौरान पुलिस अनजान बनी हुई है, हालांकि अभी यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. वायरल हो रही इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दो युवक हवाई चप्पल और चेकदार शर्ट पहने हुए हैं. दोनों युवक एनआईटी-5 नम्बर थाने में घुसते हैं और 21 सेकंड की वीडियो बनाते हैं. वीडियो में एक पीसीआर भी आती दिखाई दे रही है. दोनों युवकों ने थाने के अंदर घुसकर बरामदे में गैंगस्टर के गाने पर ये वीडियो बनाया.
हालांकि वीडियो सामने आने के बाद अब थाना प्रभारी सुनीता का कहना है कि उन्हें भी इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है. इसी थाने के ऊपरी हिस्से में एसीपी ऑफिस है. जहां लोग अपनी-अपनी शिकायतों को लेकर आते रहते हैं. वीडियो बनाने वाले दोनों युवक कौन है इसकी जानकारी अभी तक हमारे पास नहीं है. लेकिन अब साइबर सेल की मदद लेकर हम युवकों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. युवकों की पहचान होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इस वीडियो के बाद से सवाल ये उठता है कि सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस कहां सो रही है और इस तरह से थाने के अंदर गैंगस्टर वाला गाना( रातो रात मुंडा बदमाश हो गया) कैसे बजाकर दोनों युवक वीडियो शूट कर लेते हैं. इस दौरान किसी भी पुलिसकर्मी को कानों कान कोई भनक तक क्यों नहीं लगती है. हालांकि यह वीडियो 1 महीने पुरानी बताई जा रही है, लेकिन इस वीडियो के आने के बाद पुलिस प्रशासन के ऊपर सवाल खड़े हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हिसार में 7 युवकों के खिलाफ केस दर्ज, सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपलोड किए थे फोटो
रील का इतना क्रेज की थाने के अंदर वो भी गैंगस्टर के गाने पर वीडियो बना रहे हैं इससे फीरादाबाद थाने का ये वीडियो किस तरह का संदेश जनता और समाज तक पहुंचा रहा है. इतनी हिम्मत कैसे आ गई युवकों को कि रील बनाने के चक्कर में थाने के अंदर बेधड़क घुसे जा रहे हैं. इस तरह की वीडियो ये युवक थाने के अंदर जाकर बना रहे हैं और इनको रोकने टोकने वाला कोई नहीं है. हैरानी की बात है कि थाने के अंदर क्या कुछ हो रहा है पुलिस को पता ही नहीं है. खैर देखना होगा कि इन युवकों को पुलिस कब तक सलाखों के पीछे भेजती है.
ये भी पढ़ें: Asaram Bapu in 2013 Rape case : शिष्या से दुष्कर्म मामले में दोषी आसाराम को उम्रकैद