ETV Bharat / state

फरीदाबाद में आ सकता है सफाई संकट, घर-घर से कूड़ा उठाने वाली कंपनी ईको ग्रीन ने नगर निगम को दी चेतावनी

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की सफाई व्यवस्था आने वाले समय में चरमरा सकती है. शहर में घर-घर से कूड़ा उठाने वाली कंपनी ईको ग्रीन (Eco Green Faridabad) ने सेवा बंद करने की चेतावनी दी है. आइये आपको बताते हैं कि कंपनी ने ये चेतावनी क्यों दी है और आखिर फरीदाबाद में क्यों आने वाला है सफाई संकट.

Faridabad Eco Green Company
Municipal Corporation Faridabad
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 11:10 AM IST

Updated : Apr 26, 2023, 11:32 AM IST

फरीदाबाद: आने वाले दिनों में फरीदाबाद शहर की सफाई व्यवस्था बिगड़ सकती है. जगह-जगह आपको कूड़े का ढेर नजर आये तो बड़ी बात नहीं है. क्योंकि नगर निगम क्षेत्र में घर-घर से कचरा उठाने का काम बंद हो सकता है. घरों से कूड़ा उठाने वाले कंपनी ईको ग्रीन का कहना है कि नगर निगम ने 5 महीने से कंपनी को लगभग 10 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है, जिसकी वजह से कंपनी को काफी दिक्कतें आ रही हैं.

इकोग्रीन के सहायक महाप्रबंधक अनंतनाथ सुथू ने बताया कि नगर निगम से भुगतान न किए जाने से कंपनी का कार्य प्रभावित हो रहा है. अगर जल्द ही नगर निगम पेमेंट नहीं करता तो आगे काम बंद कर दिया जाएगा. हमने अपनी ओर से भुगतान नहीं किए जाने की जानकारी नगर निगम को दे दी है और स्थिति से अवगत करवा दिया गया है. अनंतनाथ कहते हैं कि नगर निगम की ओर से इकोग्रीन को 333 रुपये प्रति टन (कूड़े) के हिसाब से भुगतान देने की बात की जा रही है जबकि एमओयू के अनुसार एक हजार रुपए प्रति टन के हिसाब से भुगतान होना चाहिए. इसके अलावा सरकार की ओर से जमीन उपलब्ध करवाने की बात भी की गई थी लेकिन अभी तक ये वादा भी पूरा नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद नगर निगम चुनाव पर देवेंद्र बबली की प्रतिक्रिया, जानें ई टेंडरिंग पर क्या बोले पंचायत मंत्री

Faridabad Eco Green Company
ईको ग्रीन को 5 महीने से भुगतान नहीं किया गया.

आपको बता दें नगर निगम फरीदाबाद में 40 वार्ड हैं. इन सभी वार्डों से प्रतिदिन लगभग 900 टन कचरा निकलता है. इस कचरे को ईको ग्रीन कंपनी के कर्मचारी घर-घर से उठाकर बंधवाड़ी प्लांट पहुंचाते हैं. नगर निगम की ओर से हर महीने ईको ग्रीन को लगभग 2 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है. लेकिन पिछले 5 महीन कंपनी को पेमेंट नहीं की गई. ईको ग्रीन ने साफ तौर पर नगर निगम को चेतावनी दी है कि अगर समय रहते भुगतान नहीं किया गया तो कूड़ा उठाने का काम बंद करना पड़ेगा.

Faridabad Eco Green Company
फरीदाबाद में कुल 40 वार्ड हैं.

2017 में 5 वार्डों से कूड़ा उठाने का काम ईको ग्रीन ने शुरू किया था. बाद में सभी वार्डों से कचरा एकत्रित करने का काम इसी कंपनी को दे दिया गया. अब कई महीनों से पैसा नहीं मिलने से कूड़ा उठाने का काम काफी सुस्त हो गया है. पहले जहां ईकोग्रीन के कर्मचारी रोज घरों से कूड़ा उठाने आते थे वहीं अब 2-3 दिन में एक बार ही नजर आ रहे हैं. स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी अभियंता पद्मभूषण बताते हैं कि कंपनी के वेंडर घर-घर से कूड़ा इकट्ठा कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. बजट ना होने की वजह से कई बार भुगतान में देरी हो जाती है. कचरा एकत्र करने का काम बंद होने की जानकारी मेरे पास नहीं है.

ये भी पढ़ें- नगर निगम चुनाव को लेकर फरीदाबाद में जेजेपी की बैठक, निशान सिंह ने इनेलो पर साधा निशाना

फरीदाबाद: आने वाले दिनों में फरीदाबाद शहर की सफाई व्यवस्था बिगड़ सकती है. जगह-जगह आपको कूड़े का ढेर नजर आये तो बड़ी बात नहीं है. क्योंकि नगर निगम क्षेत्र में घर-घर से कचरा उठाने का काम बंद हो सकता है. घरों से कूड़ा उठाने वाले कंपनी ईको ग्रीन का कहना है कि नगर निगम ने 5 महीने से कंपनी को लगभग 10 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है, जिसकी वजह से कंपनी को काफी दिक्कतें आ रही हैं.

इकोग्रीन के सहायक महाप्रबंधक अनंतनाथ सुथू ने बताया कि नगर निगम से भुगतान न किए जाने से कंपनी का कार्य प्रभावित हो रहा है. अगर जल्द ही नगर निगम पेमेंट नहीं करता तो आगे काम बंद कर दिया जाएगा. हमने अपनी ओर से भुगतान नहीं किए जाने की जानकारी नगर निगम को दे दी है और स्थिति से अवगत करवा दिया गया है. अनंतनाथ कहते हैं कि नगर निगम की ओर से इकोग्रीन को 333 रुपये प्रति टन (कूड़े) के हिसाब से भुगतान देने की बात की जा रही है जबकि एमओयू के अनुसार एक हजार रुपए प्रति टन के हिसाब से भुगतान होना चाहिए. इसके अलावा सरकार की ओर से जमीन उपलब्ध करवाने की बात भी की गई थी लेकिन अभी तक ये वादा भी पूरा नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद नगर निगम चुनाव पर देवेंद्र बबली की प्रतिक्रिया, जानें ई टेंडरिंग पर क्या बोले पंचायत मंत्री

Faridabad Eco Green Company
ईको ग्रीन को 5 महीने से भुगतान नहीं किया गया.

आपको बता दें नगर निगम फरीदाबाद में 40 वार्ड हैं. इन सभी वार्डों से प्रतिदिन लगभग 900 टन कचरा निकलता है. इस कचरे को ईको ग्रीन कंपनी के कर्मचारी घर-घर से उठाकर बंधवाड़ी प्लांट पहुंचाते हैं. नगर निगम की ओर से हर महीने ईको ग्रीन को लगभग 2 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है. लेकिन पिछले 5 महीन कंपनी को पेमेंट नहीं की गई. ईको ग्रीन ने साफ तौर पर नगर निगम को चेतावनी दी है कि अगर समय रहते भुगतान नहीं किया गया तो कूड़ा उठाने का काम बंद करना पड़ेगा.

Faridabad Eco Green Company
फरीदाबाद में कुल 40 वार्ड हैं.

2017 में 5 वार्डों से कूड़ा उठाने का काम ईको ग्रीन ने शुरू किया था. बाद में सभी वार्डों से कचरा एकत्रित करने का काम इसी कंपनी को दे दिया गया. अब कई महीनों से पैसा नहीं मिलने से कूड़ा उठाने का काम काफी सुस्त हो गया है. पहले जहां ईकोग्रीन के कर्मचारी रोज घरों से कूड़ा उठाने आते थे वहीं अब 2-3 दिन में एक बार ही नजर आ रहे हैं. स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी अभियंता पद्मभूषण बताते हैं कि कंपनी के वेंडर घर-घर से कूड़ा इकट्ठा कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. बजट ना होने की वजह से कई बार भुगतान में देरी हो जाती है. कचरा एकत्र करने का काम बंद होने की जानकारी मेरे पास नहीं है.

ये भी पढ़ें- नगर निगम चुनाव को लेकर फरीदाबाद में जेजेपी की बैठक, निशान सिंह ने इनेलो पर साधा निशाना

Last Updated : Apr 26, 2023, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.