फरीदाबाद: जिले में कोरोना के मामले आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. आंकड़े बढ़ने के साथ-साथ कोरोना से मौतों का भी आंकड़ा बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में फरीदाबाद में कोरोना से चार मरीजों की मौत हो गई है. जिले में पिछले तीन दिनों में कोरोना से 11 मरीजों ने दम तोड़ दिया है.
फरीदाबाद में अब तक 25 मौत
बता दें कि, फरीदाबाद में अब तक कोरोना से कुल 25 मरीजों की मौत हो चुकी है. इतना ही नहीं शुक्रवार को फरीदाबाद में कोरोना के कुल 60 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों के आने के बाद फरीदाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1110 हो गया है.
हालांकि राहत की बात ये है कि 349 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. फिलहाल फरीदाबाद में कोरोना के 736 एक्टिव मामले हैं. कोरोना के मामले में फरीदाबाद प्रदेश में गुरुग्राम के बाद दूसरे नंबर पर है. हरियाणा में ज्यादातर मामले गुरुग्राम और फरीदाबाद से ही सामने आ रहे हैं. हालांकि फरीदाबाद के सारे बॉर्डर अभी भी खुले हुए हैं.
ये भी पढ़ें-मॉनसून दूर नहीं, अगले दो हफ्ते में हरियाणा पहुंचने की संभावना
सिविल सर्जन डॉ. राम भगत ने बताया कि सभी मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ को कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया है. वहीं पर्यावरण स्वच्छता और शुद्धीकरण के बारे में सरकारी और निजी विभागों के कर्मचारियों को दैनिक आधार पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण की पृष्ठभूमि को देखते हुए आम जनता को सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी हिदायतों की अनुपालना करने की सलाह दी जा रही है.