फरीदाबाद: मास्टर प्लान 2031 को सिरे चढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए नगर निगम ने अपने क्षेत्र का दायरा बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है, निगम प्रसासन ने सीमा क्षेत्र बढ़ाने के लिए 26 गांवों को चिन्हित कर अन्य विभागों से रिपोर्ट मांगी है.
निगम कमिश्नर ने 7 विभागों को पत्र भेजकर विभिन्न विषयों पर जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी है, ताकि शहर के सुनियोजित विकास को लेकर सरकार की मंशा को आगे बढ़ाया जा सके. माना जा रहा है कि निगम क्षेत्र में इन गांवों के शामिल होने के बाद वार्डों की संख्या बढ़ सकती है.
वर्तमान में निगम सीमाक्षेत्र में कुल 40 वार्ड हैं. विभागों की रिपोर्ट आने के बाद डिवीजनल कमिश्नर की अध्यक्षता में गठित कमेटी इसका प्रारूप तैयार कर निगम सदन से पास कराएगी और सरकार को भेजा जाएगा. राज्य सरकार से मंजूरी मिलने के बाद निगम सीमाक्षेत्र का विस्तार हो जाएगा. निगम अधिकारियों का कहना है कि सीमा विस्तार होने के बाद गांवों का शहरों की तरह सुनियोजित तरीके से विकास संभव होगा और नगरनिगम की आमदनी में बढ़ोतरी होगी.
इन गांवों को किया गया शामिल
नगर निगम कमिश्नर डॉ. यश गर्ग द्वारा विभिन्न विभागों को भेजे गए पत्र में गांव खेड़ी गुजरान, सरूरपुर, समयपुर, नगला जोगियन, करावल, सीकरी, जाजरू, मलेरना, शाहपुरा, चंदावली, मुझेडी, मिर्जापुर, नीमका, बड़ौली, भतोला, खेड़ी खुर्द, खेड़ी कला, बादशाहपुर, टीकावली, तिलपत, प्याला, फरीदपुर, ददसिया, कौराली, रिवाजपुर, बिंदापुर को विस्तार की योजना में शामिल किया है.
इनमें ज्यादातर गांव ग्रेटर फरीदाबाद, बाईपास रोड और नेशनल हाइवे से लगते हुए हैं. निगम अधिकारियों ने बताया कि सीमा विस्तार के लिए निगम कमिश्नर ने स्टेट ऑफिसर एसएसवीपी, जिला राजस्व अधिकारी, डीडीपीओ, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर डीएचबीवीएन, डिप्टी टाउन प्लानर, जिला सांखियकी अधिकारी और स्टेट मैनेजर एचएसआईआईडीसी को पत्र लिखकर गांव का क्षेत्रफल, आबादी, उपलब्ध जमीन, कोर्ट केस, बिजली कनेक्सन, गांव की आमदनी का जरिया आदि के बारे में रिपोर्ट मांगी है.
ये भी पढे़ं- फरीदाबाद: लॉकडाउन में अवैध निर्माण करने वालों पर चला नगर निगम का पीला पंजा