फरीदाबाद: नगर निगम फरीदाबाद (Municipal Corporation Faridabad) में आए दिन घोटाले उजागर रहे हैं. निगम में करीब दो सौ करोड़ का घोटाले की जांच पहले ही विजिलेंस कर रही है. वहीं अब एक और बड़ा घोटाला सामने आया है. इस बार बताया जा रहा है कि निगम में कई पार्षदों ने एक ही काम के एक बार से ज्यादा बार बिल पास करवाए हैं.
बताया जा रहा है कि बड़खल विधानसभा (Badkhal Assembly) क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई वार्ड के पार्षद को 2019 में किए गए काम की कॉपी प्राप्त हुए हैं, जिसमें काम की लागत से दो गुना रकम की पेमेंट ठेकेदार को दी गई है. एक ट्यूबेल लगाने में जहां 25 लाख रुपये का खर्च होता है, वहां ठेकेदार को अकाउंट ब्रांच के अधिकारियों की मिलीभगत से 80 से 90 लाख रुपए तक की पेमेंट कर दी गई है.
यही नहीं निगम पार्षद राकेश भड़ाना का कहना है कि शहरों सड़कों में इंटर लॉकिंग टाइल लगाने में जहां 20 से 25 लाख रुपए खर्च होते हैं. उसकी जगह पर ठेकेदार को 1-1 करोड़ रुपए पेमेंट की गई है.
इस मामले के उजागर होने से निगम के कई पार्षदों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. पार्षदों ने निगम कमिश्नर से जल्द जांच की मांग की है. वहीं पार्षद राकेश भडाना (Councilor Rakesh Bhadana) ने फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला और फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर गरिमा मित्तल से मामले में संलिप्त अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
ये पढ़ें- फरीदाबाद: नगर निगम की बैठक में पार्षदों ने किया जोरदार हंगामा